Ticker

6/recent/ticker-posts

4 महीने से वेतन भुगतान न मिलने से नाराज विद्युत कर्मी कार्य बहिष्कार कर बैठे धरने पर





सिकंदरपुर, बलिया 14 अक्टूबर। संविदा विद्युत कर्मियों को पिछले चार महीनों से भुगतान न होने के कारण कर्मियों ने कामकाज ठप कर विद्युत उपकेंद्र प्रांगण में ही धरना पर बैठ गए । 

विद्युत कर्मियों ने बताया कि मई माह से ही ओरियंट कंपनी को टेंडर दिया गया है, लेकिन आज तक कोई प्रूफ नहीं मिला और न ही उन्हें किसी प्रकार की आई कार्ड, एसआई नंबर या पीएफ नंबर दिया गया है । आरोप लगाया कि समय से उनको वेतन नहीं मिल रहा है । पिछले चार महीनों से वेतन बाकी है । समय से वेतन नहीं मिलने के कारण उनके बाल बच्चे भूखे मर रहे हैं, जिसकी बार-बार शिकायत करने के बावजूद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है । बताया कि ऊपर के अधिकारियों द्वारा केवल आश्वासन मिल रहा है कि कुछ दिन बाद वेतन मिल जाएगा लेकिन हम लोगों का त्यौहार का खर्चा तक नहीं मिल पा रहा है जिससे कि हम लोग अपना त्यौहार मना पाए । आरोप लगाते हुए कहा कि बड़ी मशक्कत के बाद दो महीने का वेतन मिला जिसमें पहले महीने में 6500 रुपए और दूसरे महीने में ₹5500 वह भी कटौती करके। सभी लोगों का वेतन बढ़ा कर मिलता है लेकिन विद्युत कर्मियों का वेतन काट कर क्यों मिला इसका कारण अभी तक कोई अधिकारी नहीं दे पाया । विद्युत कर्मियों ने कहा कि जब तक उनको वेतन नहीं मिल जाता वे अपने काम पर नहीं लौटेंगे । इस दौरान राजेश राजभर, एसएसओ अमरजीत भारद्वाज, वीरेंद्र कुमार, सुमित, अभिमन्यु, इकबाल, ऋषिकांत, मनीष, साधु, समरजीत, रामदरस, उमेश, किरण, आकाश, नंदू प्रसाद, जितेंद्र कुमार, संतोष यादव आदि कर्मचारी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments