बांसडीह। कोतवाली पुलिस के द्वारा शुक्रवार की रात गस्त के दौरान एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी में से 28 पेटी 8PM दारू पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। जो बिहार में अवैध रूप से बेचने के लिए स्विफ्ट डिजायर द्वारा ले जाया जा रहा था। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात 11:00 बजे सब इंस्पेक्टर चक्रपाणि मिश्रा ,कांस्टेबल श्रवण कुमार और कांस्टेबल धीरेंद्र कुमार,अजीत सिंह के साथ गश्त कर रहे थे कि काफी तेज गति में सामने से आ रही स्विफ्ट डिजायर कार BR1X 5146 संदिग्ध अवस्था में दिखी। पुलिस के द्वारा रुकने का इशारा करने के बाद काफी तेज गति में भागने लगे। जिस पर सब इंस्पेक्टर चक्रपाणि मिश्रा को संदेह होने के बाद उसका पीछा करते हुए बांसडीह कोतवाली से 6 किलोमीटर दूर केवरा चट्टी पर धर दबोचा।तलाशी लेने के दौरान उसमें रखा 28 पेटी 8PM,180ml कुल 1344 सीसी लगभग 242 लीटर शराब अवैध रूप से छिपाकर तस्करी के लिए बिहार ले जा रहे थे। पुलिस द्वारा पूछने पर कोई संतोषजनक उत्तर नहीं देने पर बांसडीह कोतवाल राजेश कुमार सिंह द्वारा अभियुक्त आशीष पुत्र कृष्ण प्रसाद निवासी बहादुरपुर थाना पत्रकार नगर जनपद पटना एवं अभियुक्त विशाल कुमार पुत्र अखिलेश निवासी अनिशाबाद थाना गर्दनीबाग जनपद पटना बिहार मुoअo संख्या 174/19 IPC की धारा संख्या 60/ 63/72 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया।
0 Comments