Ticker

6/recent/ticker-posts

विद्यालय परिवार द्बारा 126 छात्रों को निशुल्क पुस्तक व बैग का वितरण किया गया



By- शबा परवीन

सुखपुरा बलिया।गोपाल आईटीआई जीराबस्ती  के सभागार मे एक सादे समारोह मे विद्यालय परिवार द्बारा 126 छात्रों  को निशुल्क पुस्तक व बैग का वितरण किया। इस दौरान बच्चों को स्वच्छता अभियान व प्लास्टिक न प्रयोग करने का भी सलाह दी गयी ।
बता दें कि प्रत्येक साल की भांति इस साल भी गोपाल आईटीआई जीरावस्ती  के प्रबंधक धर्मेंद्र तिवारी  ने विद्यालय में पढ़ने वाले करीब 126 छात्रों को निशुल्क बैग व पुस्तक  वितरित किया गया ।छात्रों  को संबोधित करते हुए  श्री तिवारी ने कहा  कि शिक्षा जीवन का  सबसे ज्यादा बहुमूल्य है शिक्षा के  बिना हर कोई अधूरा है हर व्यक्ति को  शिक्षित होना चाहिए ।शिक्षित होना हमारे जीवन का सबसे ज्यादा खूबसूरत पल है ।वही स्वच्छता अभियान के विषय में समझाया गया कि हर व्यक्ति को रोजाना अपने घर के सामने कम से कम कूड़े करकट को हटाना चाहिए यही बात अपने आस-पड़ोस में भी सबको  समझाना चाहिए। जिससे गंदगी न फैले वही पालिथिन खुद प्रयोग न  करें ।और नही  किसी को करने दे । इस पॉलिथीन के चलते तरह-तरह की बीमारियां होती है।  इस मौके पर  प्रवीण राय, सीमा, पीयूष सर ,ओम प्रकाश वर्मा, विनिता यादव ,अरविंद पांडे, दयानंद वर्मा ,दयानंद श्रीवास्तव, टुनटुन राजभर ,सहित दर्जनों  लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments