Ticker

6/recent/ticker-posts

मजदूरों ने हक-हकूक के लिए बुलंद की आवाज



बलिया, भारतीय खाद्य निगम एवं सीडब्ल्यूसी मजदूर यूनियन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों की बैठक नगर के टाउन हाल बापू भवन के सभागार में आयोजित की गई । जिसमें आए मजदूर नेताओं ने मजदूरों के उत्पीड़न किए जाने को लेकर विस्तार से चर्चा की।
इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि अक्सर मजदूरों का पूरा सीडब्ल्यूसी विभाग के अधिकारियों ने ठेकेदारों द्वारा किया जाता है। इस मौके पर महामंत्री हैदर अली ने कहा कि मजदूरों का विभाग द्वारा उत्पीड़न के साथ ही उनकी सुविधाएं भी नहीं दी जाती है। मजदूरों से मनमाने तरीके से काम कराया जाता है आलम यह है कि सुबह 10:00 बजे से रात 8:00 बजे तक काम कराने के बाद भी ओवरटाइम मजदूरी नहीं दी जा रही है। अगर मजदूरी नहीं दी गई तो हम इसके लिए उग्र आंदोलन करने के लिए विवश होंगे। इस मौके पर महामंत्री हैदर अली, उत्तम कुमार गुप्ता, कौशर अली, मनोज कुमार सिंह, दुर्गेश कुमार सिंह, लियाकत, शत्रुघ्न आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments