सिकन्दरपुर, बलिया। 8 अगस्त। बुधवार की शाम को बस स्टैंड पर हो रही चेकिंग के दौरान जब स्पेक्टर क्राइम ब्रांच समर बहादुर सिंह तथा चौकी प्रभारी अमरजीत यादव अपने हमराहियों के साथ मनियर रोड में सड़क पर बेतुके ढंग से खड़े दो पहिया व चार पहिया वाहनों को हटवा रहे थे तो इसी बीच स्थानीय शराब की दुकान पर उनकी नज़र पड़ी जहाँ पर ठेके के सामनें दो पहिया वाहनों की लाईन लगी थी।
वे ज्यों ही शराब भट्ठी की तरफ बढ़े की अचानक वहां भीड़ लगाए तथा सड़क किनारे दुकानों पर शराब पी रहे शराबियों में अफरा तफरी मच गई। सब इधर से उधर भागते नज़र आए। स्पेक्टर क्राइम समर बहादुर सिंह ने आस पास की दुकानों पर भी घूम कर शराबियों की खोज बीन की तथा स्थानीय दुकानदारों को हिदायत दी कि अगर कोई भी व्यक्ति सड़क किनारे इनके ठेले व दुकानों के पास शराब पीता हुवा पाया गया तो उस दुकानदार को बख्शा नहीं जाएगा।
0 Comments