रेवती,बलिया। 8अगस्त। रेवती बस स्टैंड लूट व गोली कांड का तीसरा आरोपी भी चढ़ा पुलिस के हत्थे,हफ्ते दिन के अन्दर सभी अपराधियों की हुई गिरफ्तारी से पुरे क्षेत्र में पुलिस की हो रही है जमकर तारीफ। मंगलवार को पकड़े गए दूसरे आरोपी की निशान देही व मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने ये सफलता हासिल की है।
बुधवार को SHO शिव मिलन को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि लूट व गोली कांड का तीसरा आरोपी सुदामा यादव पुत्र राजेश यादव निवासी श्रीनगर गांव,दलछपरा स्टेशन से कहीं भागने की फिराक में सूचना मिलते ही रेवती थानाध्यक्ष शिव मिलन उपनिरीक्षक गजेंद्र राय कांस्टेबल सतीश सिंह मौके पर पहुंच गए पुलिस को अपने पास आता देख आरोपी भागने के फिराक में लग गया, परन्तु SHO शिव मिलन ने घेरा बन्दी करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया तथा धारा 394 711 120 बी 138 /19 के तहत न्यायालय के लिए भेज दिया। SHO शिवमिलन ने बताया कि पकड़ा गया तीसरा आरोपी सुदामा यादव पुत्र राजेश यादव भी श्रीनगर गांव का रहने वाला है। उन्हों ने कहा कि अब तीनों आरोपी पकड़े गए हैं। पुलिस के इस कार्य की पूरे क्षेत्र में खूब चर्चा हो रही है लोगों का कहना है कि हफ्ते दिन में अपराधियों की गिरफ्तारी बहुत बड़ी सफलता है। इससे अपराधियों के अन्दर डर पैदा होगा। क्या है ये पूरा मामला
बताते चले की हफ्ते दिन पहले सुबोध गौड़ (25) पुत्र रामेश्वर निवासी रेवती अपने दो अन्य दोस्तों गुड्डू यादव तथा संजय पांडे के साथ घर के बगल में स्थित हनुमान मंदिर के बगल में बन्द हो चुकी चाय दुकान पर बैठकर आपस में बातचीत कर रहा था कि अचानक रेवती बाजार की तरफ से 3 हथियारबंद बाइक सवार बदमाशों ने सामने से आकर उससे उस की बाइक की चाबी मांगने लगे जिस पर चाबी देने से सुबोध ने मना कर दिया इतने में उन बदमाशों में से एक ने दनादन चार गोलियां सुबोध के ऊपर दाग दी जिसमें 3 गोली सुबोध के पैर पर तथा एक गोली उसके कमर में लगी थी। गोली लगने के बाद सुबोध अचेत होकर जमीन पर गिर पड़ा उसके बाद बदमाशों ने उसकी TVS अपारची बाईक तथा साथ बैठे उसके दोस्तों से ₹3000 नगद वह एक बोलेरो की चाबी भी छीनकर बैरिया की तरफ भाग निकले थे।
0 Comments