सिकन्दरपुर, बलिया। 8 अगस्त। क्षेत्र के बजरंग स्नातकोत्तर महाविद्यालय,दादर आश्रम, सिकन्दरपुर, बलिया में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय की राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC), राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) एवं रोवर्स रेंजर्स इकाई ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में 90 यू पी बटालियन एन सी सी के कमांडिंग ऑफिसर डी बी राना के मार्गदर्शन में 100 पेड़ों को विद्यालय प्रांगण में लगाया गया।
वृक्षारोपण कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ उदय पासवान, सूबेदार मेजर देव बहादुर गुरुंग, लेफ्टिनेंट डॉ अशोक कुमार, एन एस एस के कार्यक्रम अधिकारी डॉ कृष्ण कुमार सिंह, हवलदार कमल गुरुंग, डॉ शिव बहादुर सिंह , रोवर्स रेंजर्स प्रभारी डॉ धर्मेंद्र नाथ पांडेय, डॉ उमा कांत यादव, डॉ विनीत कुमार तिवारी, डॉ सच्चिदानंद मिश्र, डॉ मनजीत कुमार राय सहित महाविद्यालय के सभी कर्मचारियों एवं महाविद्यालय के बहुत सारे छात्र छात्राओं ने भाग लिया। एन सी सी कैडेटों एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी की।
0 Comments