Ticker

6/recent/ticker-posts

जूनियर हाई स्कूल किकोढ़ा के बच्चों ने सर्व शिक्षा अभियान के तहत स्कूल चलो अभियान रैली निकाला




सिकंदरपुर, बलिया । 7अगस्त। शिक्षा क्षेत्र पंदह अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने सर्व शिक्षा अभियान के तहत स्कूल चलो अभियान रैली निकालकर गांव का भ्रमण किया तथा लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया।

जूनियर हाई स्कूल किकोढ़ा के बच्चों द्वारा सर्व शिक्षा अभियान के तहत बुधवार की सुबह स्कूल चलो अभियान रैली निकाला गया। बच्चों द्वारा निकाले गए इस रैली को विद्यालय प्रांगण से निकाल कर पूरे गांव में भ्रमण किया गया तथा घर घर जाकर शिक्षा के प्रति लोगों को जागरुक किया गया। इस दौरान बच्चों ने अपने हाथों में सर्व शिक्षा अभियान के तहत बैनर व शिक्षा के प्रति संदेश लिखी हुई तख्तियां ले रखी थी।
अंत में यह रैली एक बार पुनः विद्यालय प्रांगण में पहुंचकर संपन्न हुई।

रैली में मुख्य रूप से प्रधानाध्यापक वसीअहमद, सहायक अध्यापक पुष्पराज बाबू,गुलाम मुज्तबा,राम आशीष, जितेंद्र वर्मा,जमशेद अंसारी, शिक्षा मित्र मनोरमा यादव तथा ग्राम प्रधान मेवालाल गोंड़ समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments