सिकंदरपुर (बलिया) ग्राम रोजगार सेवक संघ ब्लॉक नवानगर के सभी रोजगार सेवकों की एक आवश्यक बैठक सोमवार को विकासखंड नवानगर के डकवारा हाल में संपन्न हुई।
जिसमें विकासखंड नवानगर के अन्तर्गत सभी ग्राम पंचायतों के सभी रोजगार सेवक उपस्थित रहे, बैठक में उपस्थित सभी रोजगार सेवकों को संबोधित करतें हुए ग्राम रोजगार सेवक संघ ब्लॉक नवानगर के अध्यक्ष गोविंद गुप्ता ने कहा कि हम सभी लोग अपने कार्य को अपने ग्राम पंचायतों में पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ करते हैं हमारे द्वारा ग्राम पंचायतों में जो भी कार्य कराए जाते हैं उनका कार्य से पहले कार्य के दौरान व कार्य की समाप्ति पर जियो टैग किया जाता है व शौचालय, आवास, वृक्षारोपण व अन्य कार्यों का भी जियो टैग किया जाता है, जिसके लिए हम सभी रोजगार सेवकों को एंड्राइड मोबाइल की आवश्यकता है, मगर शासन प्रशासन के द्वारा एंड्राइड मोबाइल अनुपलब्धता के कारण हमें तमाम तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और जिले से बार-बार जियो टैग करने के लिये लगातार दबाव भी बनाया जा रहा है, ग्रामीण विकास मंत्रालय ने 12 अप्रैल 2017 को पत्र जारी कर निर्देश दिया था व मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश ने 16 मई को पत्र जारी कर सभी रोजगार सेवकों को मनरेगा, चतुर्थ राज वित्त आयोग, 14वां वित्त आयोग, कन्वर्जन के तहत डबटेल के माध्यम से कार्य कराए जाने हैं, जिसमें जियो टैग करना है। गोविन्द गुप्त ने जिम्मेदारानों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर हमें जल्द से जल्द समय रहते एंड्राइड मोबाइल उपलब्ध नहीं कराया जाता है तो हम सभी रोजगार सेवक कार्य बाधित कर ब्लॉक परिसर में धरना और प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे, ज्ञात हो कि जियो टैग न करने की वजह से रोजगार सेवकों का मानदेय भी शासन-प्रशासन द्वारा काटा जा रहा है, जिसको लेकर रोजगार सेवकों में बहुत बड़े स्तर पर आक्रोश व्याप्त है। इस बैठक में मुख्य रूप से सुधीर कुमार सिंह, राम ईश्वर चंद, प्रियंका देवी, नीतू शर्मा, मुकेश कुमार कुशवाहा, संतोष कुमार, नीलम यादव, प्रमोद कुमार, बृजेश कुमार वर्मा, विनय कुमार यादव, अरविंद पांडे, कमलेश कुमार, शशि भूषण प्रसाद, राघवेंद्र कुमार सिंह, अरविंद कुमार यादव, सुभाष प्रसाद, मयंक कुमार श्रीवास्तव, रंजीत कुमार यादव व रामदरस यादव समेत सभी रोजगार सेवक मौजूद रहे।
0 Comments