रेवती,बलिया। 31जुलाई। स्थानी बस स्टैंड चौराहे पर हौसला बुलंद बदमाशों ने घर के बगल में बंद दुकान के आगे बैठे युवक व उसके दोस्तों पर गोलियों से हमला कर नगदी समेत उसकी बाईक छीन ले गए।
घायल युवक का इलाज बनारस अस्पताल में चल रहा है।
मंगलवार की रात को सुबोध गौड़ (25) पुत्र रामेश्वर निवासी रेवती अपने दो अन्य दोस्तों गुड्डू यादव तथा संजय पांडे के साथ घर के बगल में स्थित हनुमान मंदिर के बगल में बन्द हो चुकी चाय दुकान पर बैठकर आपस में बातचीत कर रहा था कि अचानक रेवती बाजार की तरफ से 3 हथियारबंद बाइक सवार बदमाशों ने सामने से आकर उससे उस की बाइक की चाबी मांगने लगे जिस पर चाबी देने से सुबोध ने मना कर दिया इतने में उन बदमाशों में से एक ने दनादन चार गोलियां सुबोध के ऊपर दाग दी जिसमें 3 गोली सुबोध के पैर पर तथा एक गोली उसके कमर में लग गई गोली लगने के बाद सुबोध अचेत होकर जमीन पर गिर पड़ा उसके बाद बदमाशों ने उसकी TVS बाइक तथा साथ बैठे उसके दोस्तों से ₹3000 नगद वह एक बोलेरो की चाबी भी छीनकर बैरिया की तरफ भाग गए।
घटना के बाद मौके पर जुटे स्थानीय लोगों ने घायल सुबोध को जिला अस्पताल भिजवाया जहां पर डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बनारस के लिए रेफर कर दिया जहां पर उसका इलाज चल रहा है।
घटना की सूचना मिलते ही रेवती पुलिस ने उच्च अधिकारियों को अवगत कराया , घटना की सूचना पाते ही पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ एडिशनल SP संजय कुमार एवं कई थानों के थानाध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंच गए ।इनसेट
रेवती पुलिस की सूचना पर बैरिया प्रभारी निरीक्षक संजय त्रिपाठी ने चांद दीयर चौकी इंचार्ज और सुरेमनपुर चौकी प्रभारी के साथ बकुलहा के पास घेराबंदी कर दिए
कुछ देर बाद अपने तरफ बाइक आता देख प्रभारी निरीक्षक संजय त्रिपाठी ने उन्हें रुकने का इशारा किया तो बदमाशों ने पुलिस के ऊपर भी फायर झोंक दिया यह देख पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की तो बदमाश हड़बड़ा के भागने के प्रयास में बाइक सहित सड़क पर गिर पड़े इसी बीच अंधेरे का फायदा उठाते हुए दो बदमाश भाग गए तथा एक पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पकड़े गए बदमाश के पास से लूटी गई बाइक तथा साथ मे 9 एम एम का पिस्टल भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।
पकड़ा गया बदमाश बैरिया धरम टाकीज के पास का रहने वाला नौरंगी यादव उर्फ रामप्रकाश यादव उर्फ बंडा यादव है, जो कई संगीन अपराधों में वांछित है। उसके खिलाफ कई मामले न्यायालय में विचाराधीन है। एसएचओ के अनुसार इस लूटकांड में शामिल दो अन्य बदमाशों की पहचान कर ली गई है। उनकी भी शीघ्र गिरफ्तारी की जाएगी। उक्त मुठभेड़ में एसएचओ संजय त्रिपाठी, चांद दियर चौकी इंचार्ज विवेक पांडेय, सुरेमनपुर चौकी इंचार्ज वीरेंद्र प्रताप दुबे, बैरिया चौकी इंचार्ज वीरेंद्र प्रताप सिंह, उपनिरीक्षक शिवकुमार यादव के अलावा बैरिया व चांद दियर के पुलिस के जवान शामिल थे।
एसपी ने थपथपाई पीठ
उक्त मुठभेड़ की सूचना पर बैरिया पहुंचे पुलिस कप्तान देवेंद्र नाथ ने पुलिस टीम की पीठ थपथपाई। वहीं अन्य आरोपयों को शीघ्र गिरफ्तार करने का निर्देश दिया। पुलिस अधीक्षक ने आरोपी से घटना के विषय में गहन पूछताछ किया। वहीं फरार आरोपितों के बारे में भी गिरफ्तार रामप्रकाश उर्फ बंडा यादव से पूछताछ किया।
रिपोर्ट- महेश कुमार
0 Comments