@ महेश कुमार रेवती।बलिया। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने ग्रामीणों में तिरपाल व खाद्यान्न वितरण किया। क्षेत्र के भैंसहा ग्राम सभा के पासवान बस्ती में बरसात के पानी से घिरे सैकड़ों घरों में प्रधान प्रतिनिधि नंदलाल यादव द्वारा प्लास्टिक के तिरपाल व खाद्यान सामग्री वितरित की गई। साथ ही प्रधान प्रतिनिधि ने बस्ती के लोगों को रेवती बाजार जाने आने के लिए हो रही परेशानीयों को देखते हुए नाव की व्यस्था भी अपने स्तर से कराई है । साथ ही ग्राम वासियों को यह भी आश्वासन दिया कि हर परिस्थिति में हम उनके साथ कंधे में कंधा मिला कर खड़े रहेंगे प्रधान प्रतिनिधि होने के कारण यह हमारा दायित्व बनता है कि हम अपने ग्राम वासियों को दुख दूर करने के लिए हमसे जितना मदद हो सकेगा हम करेंगे।
0 Comments