सिकन्दरपुर(बलिया) 8जून। तहसील क्षेत्र के नवानगर चट्टी पर शनिवार को विद्युत प्रवाहित टूट कर गिरे तार से झोपड़ी में आग लग गई।जिससे दो झोपड़ियां जल कर राख हो गईं।साथ आग की चपेट में आ कर एक गुमटी क्षतिग्रस्त हो गई।
नवानगर चट्टी पर गांव के उच्च प्राथमिक विद्यालय के सामने सड़क के किनारे शिव वरण राम की दो झोपड़ियां और गुमटी में गुड्डू की चूड़ी की दुकान है। जिनके ऊपर से एल टी तार गुजरे हैं।
शनिवार को दोपहर बाद करीब 3 बजे विद्युत प्रवाहित एक तार अचानक टूट कर शिव वरण की एक झोपड़ी पर गिर गया।जिससे उसमें आग पकड़ लिया।आग लगते ही वहां पर अफरा तफरी मच गई तथा चट्टी के लोग उसे बुझाने हेतु मौके की तरफ दौड़ पड़े ।मौके पर आए लोगों के अथक प्रयास के बावजूद आग शिव वरण की दूसरी झोपड़ी तथा गुड्डू की गुमटी तक फैल गई।इस दौरान मौके पर इकट्ठा लोगों ने आधा घण्टा तक अथक प्रयास के बाद आग पर किसी प्रकार काबू पाया।
तब तक दोनों झोपड़ियां जल कर राख हो गईं तथा गुमटी क्षतिग्रस्त हो गई।गनीमत यह रही कि लोगों ने किसी तरह गुड्डू की गुमटी में सभी सामान निकाल लिया अन्यथा वह भी जल गए होते।
0 Comments