Ticker

6/recent/ticker-posts

बच्चों के जिद करने पर जामुन तोड़ने गये युवक की पेड़ में विद्युत प्रवाह उतरनें से गई जान, पूरे घर मे पसरा मातम


महेश कुमार की रिपोर्ट

रेवती,बलिया। 8 जून। जामुन तोड़ने के लिए पेड़ पर चढ़े 30 वर्षीय युवक की पेड़ में विद्युत प्रवाह उतरनें से गई जान पुलिस नें शव को कब्जे में लेकर PM के लिए बलिया भेजा।


 शनिवार को स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत रेखहां नूरपुर में बिजली की करंट लगने से तुलसी यादव 30 वर्षीय पुत्र स्वर्गीय रामाधार यादव की मौके पर ही मौत हो गई घर वालों ने  स्थानीय पुलिस को सूचना दी स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु बलिया भेज दिया बताते चलें कि ग्राम सभा रेखहां नूरपुर में भीषण गर्मी की वजह से दरवाजे के समीप जामुन के पेड़ के पास बैठे थे तभी बच्चों ने जामुन खाने की ज़िद की तुलसी यादव ने जैसे ही पेड़ पर चढ़े तब तक पेड़ से सटे बिजली की तार की वजह से पेड़ में करंट प्रवाहित हो गया जिससे करंट लगने से वे पेड़ से चिपक गए।


 यह देख बच्चों ने शोर मचाया तब लोगों की मदद से डंडे से मार कर पेड़ से उन्हें नीचे गिराया गया यह देख ग्रामीण अवाक रह गए लोगों में शोक की लहर दौड़ गई ग्रामीणों का कहना है कि यह बिजली विभाग की लापरवाही की वजह से हादसा हुआ है ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मुन्ना यादव ने इसकी शिकायत बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों को की थी लेकिन बिजली विभाग ने नजरअंदाज कर दिया यदि बिजली के तार को विभाग द्वारा समय से तार को ठीक करवा दिया गया होता तो आज यह जान नहीं जाती  उनका कहना है कि यदि 1 सप्ताह के अंदर ग्राम सभा के जितने भी पेड़ से सटे तार हैं बिजली विभाग इसे नहीं सही कर रही है तो हम ग्रामीणों के साथ धरने पर बैठेंगे

Post a Comment

0 Comments