सिकन्दरपुर, बलिया-आदर्श नगर पंचायत के विभिन्न जगहों पर बेतरतीब खड़े वाहन रोजाना जाम को बढ़ावा दे रहे हैं। जिनमें सबसे अधिक ई रिक्शा चालक हैं, जो सड़क के बीचो-बीच रिक्शा खड़ा करके सवारियों को बैठाते हैं। इन पर पुलिस प्रशासन का डंडा तभी चलता है जब किसी बड़े अधिकारी या नेता का आगमन होता है। परंतु इसके पूर्व उनका अखंड राज्य रहता है। नगर में जाम की समस्या का सबसे बड़ा कारण जगह- जगह आड़े तिरछे वाहनों को खड़ा कर सवारी भरना है। इन वाहनों में सबसे अधिक ई रिक्शा, जीप, ऑटो आदि है। सवारी की लालच में ने इन्हें यातायात व्यवस्था नहीं दिखाई देती। वह अपनी मनमानी से बाज नहीं आते। यही से शुरू हुआ जाम धीरे-धीरे पूरे नगर को अपनी गिरफ्त में ले लेता है। जबकि प्रशासन द्वारा वाहन पड़ाव को नगर के बाहर कर दिया गया है। बावजूद इसके वह नगर के अंदर घुस आए हैं। बानगी के तौर पर देखा जाए तो बस स्टेशन चौराहे से जल्पा चौक तक जाने के लिए ई रिक्शा चालकों की लंबी-लंबी कतारें लगी होती है। कभी-कभी तो स्थिति ऐसी हो जाती है की बड़ी दुर्घटना या किसी बड़े हादसे घटित होने से बचते हैं। यदि अंदर जाने वाले ई रिक्शा चालकों को मानिटरिंग किया जाए तो जाम से छुटकारा मिलना आसान हो सकता है। जिससे यातायात की व्यवस्था अपने पुराने ढर्रे पर फिर से आ सकती है।
नगर में नहीं है पार्किंग की व्यवस्था- नगर में पार्किंग की व्यवस्था न होना भी जाम लगनें का एक मुख्य कारण है। अधिकतर ग्रामीण क्षेत्र से आए लोगों को पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। उन्हें ना चाहते हुवे भी सड़क पर ही मोटर साईकिल खड़ा करके मार्केट करना पड़ता है। नगर प्रशासन की तरफ से अभी तक इस जाम की समस्या से निजात दिलानें के लिए कोई भी ठोस कदम अभी तक नहीं उठाया गया है।
0 Comments