Ticker

6/recent/ticker-posts

छत से निचे गिर कर 60 वर्षीय बृद्ध गम्भीर रूप से घायल



सिकन्दरपुर(बलिया)9जून।नगर के मोहल्ला मिल्की में शनिवार की रात में मकान के छत से निचे गिर कर 60 वर्षीय बृद्ध गम्भीर रूप से घायल हो गए।घायल का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।
मिल्की मोहल्ला निवासी सुदर्शन चौधरी पुत्र स्व. सहयोग चौधरी शनिवार की रात में करीब 9 बजे अपने मकान के छत पर बने बाथ रूम में शौच करने जा रहे थे।उसी दौरान छत पर अंधेरा होने से दिखाई नहीं देने के   कारण वह नीचे फर्श पर गिर कर गम्भीर रूप से घायल गए।उनके छत से नीचे गिरने से हुई तेज आवाज को सुनकर परिवार वाले तत्काल मौके की तरह भागते हुए पहुंचे ।जहां फर्श पर घायलावस्था में सुदर्शन को पड़ा  देख कर उनमें कोहराम मच गया।परिवार वाले इलाज हेतु सुदर्शन को लेकर तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे ।जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने उन्हें सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

Post a Comment

0 Comments