Ticker

6/recent/ticker-posts

मुखबिर की सूचना पर की गई वाहन चेकिंग में 60 कि0ग्रा0 अवैध गांजा व कार के साथ दो चढ़े पुलिस के हत्थे


@समीर कुमार


पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत संदिग्ध व्यक्तियों की गिरफ्तारी व बरामदगी के निर्देश ।

 प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मय हमराह, प्रभारी स्वाट टीम उ0नि0 विनीत राय, उ0नि0 संजय सरोज स्वाट टीम व प्रभारी सर्विलांस उ0नि0 राजकुमार सिंह वजीरापुर हनुमान मन्दिर के पास मौजूद थे कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली की लाल रंग की मारूति गाड़ी से 02 व्यक्ति अवैध गांजा लेकर बिहार से पीपा पुल होते हुए बलिया की तरफ आने वाले हैं। इस सूचना पर विश्वास कर प्रभारी निरीक्षक मय पुलिस टीम के साथ पीपा पुल की तरफ प्रस्थान किये तथा इसी दौरान चौकी प्रभारी बिचलाघाट व चौकी प्रभारी मण्डी को पीपा पुल पर पहुँचने का निर्देश दिये। पीपा पुल पर पहुँच कर पुलिस टीम के साथ सड़क के किनारे गढ्ढे में खड़े होकर पीपा पुल की तरफ से आते वाहनों का इंतजार करने लगे कि कुछ देर बाद समय लगभग 23.35 बजे पीपा पुल की तरफ से 01 चार पहिया वाहन MARUTI SUZUKI SX4 ZX1 वाहन सं0 AS01 AE8374 आती हुई दिखायी दी। नजदीक आने पर पुलिस टीम के साथ गढ्ढे से बाहर निकलकर गाड़ी को रोकने का इशारा किया गया तो पर्याप्त पुलिस बल को देखकर वाहन चालक रूक गया। गाड़ी में बैठे व्यक्तियों से नाम पता पुछा गया तो चालक सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम मनोज चौहान पुत्र विBजय चौहान निवासी दक्षिणगंज थाना पकड़ी बलिया बताया तथा दूसरे ने सुजीत सरकार पुत्र सुनील सरकार निवासी हुजाई गुल हटिया बस्ती पान पारा थाना हुजाई जिला नगन राज्य असम बताया। उक्त व्यक्तियों से कार में रखे माल के सम्बन्ध में पुछा गया तो उपरोक्त व्यक्तियों द्वारा बताया गया कि कार की डिग्गी में रखे बोरे में गांजा है जिसे हमलोग असम से लाकर उ0प्र0 के बलिया व अन्य जनपदों में बिक्री करते हैं। कार की डिग्गी की नियमानुसार तलाशी ली गयी तो बोरे से 60 कि0ग्रा0 अवैध गांजा बरामद हुआ। इस सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को चालान न्यायालय किया गया ।

Post a Comment

0 Comments