Ticker

6/recent/ticker-posts

फरमाइशी गीत बजाने को लेकर के हुवे विवाद में हुई मारपीट में 6 बारातियों समेत कई अन्य घायल



सिकंदरपुर बलिया 12 जून। फरमाइशी गाना के विवाद में रात में हुई मारपीट में 6 बाराती घायल हो गए, जबकि मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने आए कुछ अन्य लोगों को भी चोटें आई हैं। सिवानकला गांव निवासी श्रीनिवास राजभर के घर चेतनकिशोर गांव से बारात आई थी। मनोरंजन के लिए आर्केस्ट्रा का कार्यक्रम चल रहा था। इसमें फरमाइशी गीत को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। इसमें चेतन किशोर निवासी रामप्रकाश (20), अखिलेश (22), राकेश (24) तथा सिवान कला निवासी स्वामीनाथ (40), गरजू (32) गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराने के बाद सभी घायलों को सीएचसी पहुंचाया।

Post a Comment

0 Comments