Ticker

6/recent/ticker-posts

पत्रकार सुनील मौर्या के असम मृत्यु से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर




सिकन्दरपुर, बलिया। पत्रकार सुनिल मौर्या के असमय मृत्यु से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। मंगलवार को तड़के सुबह जिला अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया। वह करीब 48 वर्ष के थे।
शोमवार की शाम को 6:00बजे उनको सीनें में दर्द की शिकायत हुई थी जिस कारण परिवार वाले उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकन्दरपुर ले गए जहां पर डॉक्टर नें उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हालत बिगड़ता देख जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
जहां पर ईलाज के दौरान रात्रि को 12:30 बजे आखरी सांसे ली तथा इस दुनियां को अलविदा कह गए।

सुनील मौर्य एक प्रमुख समाचार पत्र से लम्बे समय तक जुड़े रहे। उनकी असमयिक मृत्यु पर पत्रकार संगठनों और क्षेत्रीय लोगों ने गहरा शोक व्यक्त किया है। लोगों ने मौर्य को कर्मठ और संवेदनशील पत्रकार बताते हुए उनके निधन पर शोक जताया है। क्षेत्रीय लोगों ने मौर्य को मिलनसार और विनम्र पत्रकार बताया। कहा कि श्री मौर्य के निधन से पत्रकार जगत ने अपने एक बेहतरीन साथी को खो दिया है।
श्री मौर्य गांधी इण्टर कालेज के पूर्व प्रधानाध्यापक स्वर्गीय जगदीश प्रसाद मौर्य के दो पुत्रों में से सबसे बड़े पुत्र थे। सुनील मौर्य अपनें पीछे तीन पुत्री तथा एक पुत्र को छोड़ गए हैं।
 उनकी असामयिक मौत से पूरे परिवार में मातम पसरा हुआ है। मंगलवार की दोपहर को कुटुंबगंज घाट(कठौड़ा घाट) पर उनका अंतिम संस्कार किया गया।



इनसेट-

 पत्रकार सुनील मौर्या की हृदयाघात से हुई असमय मौत पर स्थानीय बस स्टेशन चौराहे के समीप एक शोक सभा का आयोजन वरिष्ठ पत्रकार चुन्नी लाल गुप्ता की अध्यक्षता में हुआ।
 शोक सभा में दो मिनट का मौन रख कर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। शोकसभा में पत्रकार सन्तोष शर्मा ने इस दुखद घड़ी में स्व. पत्रकार की आत्मा की शांति की कामना की, तथा परिजनों को इस दुख को सहने की क्षमता देने की ईश्वर से प्रार्थना की। मृतक पत्रकार सुनिल मौर्या की निर्भीकता तथा पत्रकारिता के क्षेत्र में उनके योगदान की चर्चा करते हुए पत्रकारों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। 
शोक सभा में मुख्य रूप से चुन्नीलाल गुप्ता शम्भूनाथ मिश्रा,मुस्ताक अहमद,संजीव सिंह,संतोष शर्मा,अभिषेक तिवारी,राम सेवक राय,लक्ष्मण राय, मो०.आरिफ अंसारी,मो०.इमरान खान,ज्ञान प्रकाश,पप्पू अंसारी,सत्यम राय, जितेंदर राय,गोपाल गुप्ता,नुरुलहोदा खान आदि मौजूद रहे। 

संचालन पत्रकार इमरान अहमद ने किया।


Post a Comment

0 Comments