@मोo.इमरान खान सिकन्दरपुर, बलिया। 29 अप्रैल। रविवार को 71 लोकसभा सलेमपुर के गठबंधन के प्रत्याशी आर एस कुशवाहा के चुनाव प्रचार में उनके साथ में पूर्व कैबिनेट मंत्री सपा सरकार मोहम्मद जियाउद्दीन रिजवी ने दर्जनभर गांवों का भ्रमण किया इस दौरान ग्राम सभा सतरसड़ मे जनचौपाल के माध्यम से आर.एस.कुशवाहा के समर्थन मे जनता से भारी मतो से विजय बनाने कि पुरजोर अपील की।कहा की इस बार सपा वालों को भी हाथी के बटन दबाना है यह विशेष तौर पर याद रखना है।
इस दौरान अपने सम्बोधन में bsp प्रदेश अध्यक्ष व 71 लोक सभा प्रत्यासी आर एस कुशवाहा ने कहा की वर्तमान देश व प्रदेश की सरकार बड़े बड़े वादे करके सत्ता में आई मगर किया कुछ भी नहीं इन्हों ने नोट बन्दी किया ये कहकर की काला धन आएगा मगर आया कुछ भी नहीं किसानों के कर्जा माफी का वादा किया कर्जा माफी के नाम पर खाते में 1 रुपया माफ हुवा। तो किसी का वो भी नहीं हुआ। ये जुमलेबाजी लोग झूठ बोल बोल कर सरकार में आ गए मगर किया कुछ भी नहीं। कहा कि गठबंधन प्रदेश की सभी सीटों पर जीत दर्ज करेगा और देश में गठबंधन की सरकार भी बनने जा रही है। कहा कि जब गठबंधन की सरकार बनेगी तो 71 लोक सभा क्षेत्र का विकाश जो रुका पड़ा है उस विकाश को हम लोग नई दिशा देने का काम करेंगे। बड़े बड़े काम कराए जाएंगे। इस दौरान भूवनेश्वर चौधरी,अनन्त मिश्रा,रामजी यादव ओम नारायण गौतम, रणजीत भारती, सुरेश राम शनी कुमार,चन्द्रभुषण राजभर,लळम्ण यादव,हिरामणि यादव,देवनारायण यादव,अजय कुमार,विजेन्द्र सिंह,मनोज यादव,विनोद यादव,सुनिल यादव,रामजीत यादव व अन्य सैकड़ो लोग मौजुद रहे।
0 Comments