Ticker

6/recent/ticker-posts

दारुलओलूम सरकारे आसी के दारुल क़ुरआन भवन के भूमि का शिलान्यास मौलाना सज्जाद अहमद रशीदी ने किया



सिकन्दरपुर (बलिया)28मार्च। नगर के मोहल्ला डोमनपुरा स्थित दारुलओलूम सरकारे आसी के निर्मित होने वाले भवन दारुल क़ुरआन के भूमि का शिलान्यास समारोह में लोगों की काफी भीड़ रही।
सर्व प्रथम मदरसे के बच्चों ने मदरसा के स्टेज
शिलान्यास मुख्य अतिथि  ख़ानक़ाह रशीदिया के खलीफा हजरत हाजी मौलाना सज्जाद अहमद रशीदी ने फातेहा के बाद किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि की अपील पर मौजूद काफी संख्या में लोगों ने भवन के निर्माण हेतु सहयोग के रूप में  हजारों रुपए  चंदा  दिया। बता दें कि भवन के निर्माण हेतु डोमनपुरा मोहल्ला निवासी शेख  अताउल्लाह ने अपनी निजी जमीन मदरसा के लिए वक़्फ़ किया है। मुख्य अतिथि ने निर्मित होने वाले भवन की उपयोगिता के बारे में चर्चा किया।कहा कि भवन के बन जाने पर मदरसा को अपने कार्यों के सम्पादन में काफी सहूलियत होगी।इस अवसर पर मदरसा के प्रबन्धक इक़बाल अहमद हिंदी,प्रिंसिपल जाकिर हुसैन लतीफी,सदर हाजी आले अहमद वाहिदी,मौलाना नूरी,मौलाना रहमत अली,मौलाना खुर्शीद अहमद,इमाम अख्तर,मौलाना हमीदुल कादरी,फजल अहमद अंसारी,हाजी शेख वसि अहमद,कारी फ़िरोज,इश्तियाक अहमद खान,नियाज़ अहमद खान,शमीम अहमद,मास्टर कबीर, मास्टर नसीम,मास्टर राजू, मुश्ताक़ अहमद आदि मौजूद रहे।


इनसेट-

इस अवसर पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन की तरफ से मदरसा के पास पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई थी। जबकि वहां मौजूद लोगों ने मदरसा के भवन दारुल कुरान के शिलान्यास कार्य में भरपूर सहयोग किया, साथ ही भवन के निर्माण हेतु जमीन वक्फ करने के लिए शेख अत्ताउल्लाह की सभी ने भरी भूरी प्रशंसा की कहा कि ऐसे लोग बहुत कम ही देखनें को मिलते हैं जो किसी धार्मिक कार्य के लिए लाखों की जमीन दान करदेते हैं।

Post a Comment

0 Comments