सिकन्दरपुर(बलिया)5मार्च।स्थानीय विद्युत केंद्र के प्रांगण में मंगलवार को विभाग के एस डी ओ वीरेंद्र यादव की देख रेख में आयोजित रजिस्ट्रेशन एवं जमा शिविर में उपभोक्ताओं की काफी भीड़ रही।शिविर में जहां क्षेत्र के करीब एक दर्जन विद्युत बकायेदारों ने ओ टी एस कराया।वहीं उनसे 2लाख 70 हजार रुपया जमा कराया गया।
शिविर के दौरान अवर अभियंता जितेंद्र कुमार ने बताया कि विभाग द्वारा ओ टी एस रजिस्ट्रेशन की तिथि को बढ़ा कर 25 मार्च कर दिया गया है।जिससे कि अधिकाधिक बकायेदार लाभान्वित हो सकें।बताया कि 31 मार्च तक उपभोक्ता अपना बकाया जमा कर सकते है।छूट दिए जाने के बाद भी बकाया जमा नहीं करने वाले उपभोक्ताओं का कनेक्शन काट दिया जाएगा।साथ ही उनके खिलाफ आर सी/एफ आई आर की कार्रवाई की जा सकती है।
बताया कि इस केंद्र पर इस प्रकार शिविरों के आयोजन 7,10 और 12 मार्च को भी किये जायेंगे।बकायेदारों से अपील किया है कि रजिस्ट्रेशन हेतु वे विद्युत उपकेंद्र से सम्पर्क करें।
रिपोर्ट- दीपक कुमार
0 Comments