बंशीबाज़ार , बलिया। 2 फरवरी,आर.एस.एस. गुरुकुल अकादमी कठघरा बंशी बाज़ार बलिया के प्राँगण में सत्र 2018-2019 का तृतीय अध्यापक अभिभावक संपर्क संबाद (P.T.M.) का आयोजन सफलतापूर्वक संम्पन्न हुआ। जिसमें अभिभावक अपने बच्चों के परीक्षाफल को देखे तथा अपनी समस्या और सुझाव को अध्यापकों के सामने प्रस्तुत किये।
साथ ही विद्यालय के शैक्षणिक कार्यो पर भी चिंतन किया गया और सुधारने का संकल्प किया गया।इस मौके पर विद्यालय प्रबन्धक श्री जय प्रताप सिंह जी ने यह घोषणा किये की सत्र 2019- 2020 में जब बच्चों की हाज़िरी ली जाएगी तो उसका भी sms अभिभावक के मोबाइल पर प्राप्त होगा कि आपका बच्चा आज आया है। आने वाले समय मे विद्यायल और अभिभावकों को एक दूसरे से जोड़ने के अन्य विकल्पो पर भी विचार किया गया। इस मौके पर श्री सीताराम यादव, विजय गुप्ता, सोनू यादव, हरेराम यादव तथा अन्य सभी शिक्षकगण उपस्थित रहे।
0 Comments