सिकन्दरपुर, बलिया। 5 फरवरी। मंगलवार की शाम को सरस्वती पूजा के मद्देनज़र स्थानीय पुलिस चौकी के प्रांगण में पीस कमेटी की बैठक बुलाई गई।
जिसमें मुख्य रूप से उपजिलाधिकारी राजेश कुमार यादव, क्षेत्राधिकारी सिकन्दरपुर पवन कुमार, थानाध्यक्ष सिकन्दरपुर,राम सिंह, चौकी प्रभारी सिकन्दरपुर सतेंद्र कुमार राय तथा नगर अध्यक्ष डॉक्टर रविन्द्र वर्मा मौजूद रहे।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी ने आयोजकों से कहा कि नई मूर्ति कहीं पर भी नहीं रखी जाएगी पूजा श्रद्धा से करें ताकि लोग आकर्षित हों। साउंड का डिसेबल निर्धारित हो।अन्यथा कार्यवाही होगी। आयोजकों को परमिशन लेना जरूरी है। उन्हों ने मूर्ति कमेटी के आयोजकों से कहा कि फूल लेकर चलो रास्ते मे सबको फूल बांटते चलो। जिससे आपसी प्रेम बढ़ेगा।
क्षेत्राधिकारी नें सभी कमेटियों के सदस्यों से कहा कि पूजा को पूजा की तरह मनाएं हु हल्ला न करें , थोड़ा सा भी हु हल्ला हुवा तो बक्शा नहीं जाएगा। समस्याओं हो तो बताएं उसको पूरी तरह से हल किया जाएगा।
चौकी प्रभारी नें सभी पूजा कमेटी के सदस्यों से कहा की अपने अपनें कमेटी के सदस्यों की लिस्ट मोबाइल नम्बर व निर्धारित रुट का चार्ट उपलब्ध करा दें । जिससे कि सभी चीजें निर्धारित हो सकें।
सभी आयोजकों ने कहा कि निर्धारित मार्गों से अपने अपने मूर्तियों को लेकर चले जाएंगे सभी मूर्तियां अलग अलग अपनें अपनें टीम के सदस्यों के साथ ही जाएंगी।
नगर व आस पास से कुल 7 मूर्तियां उठाई जाएंगी। जिनमें से मुख्य रूप से -
एक मूर्ति हॉस्पिटल रोड चन्दन सोनी के घर के पास,दूसरी हॉस्पिटल चौराहा पर,तीसरी महावीर स्थान स्वामीनाथ के घर के पास , चौथी कौलेशर हलुवाई के दुकान जे बगल में नीलम स्कूल के पास में, पांचवीं शफीक चूड़ी वाले के घर के बगल में,तथा छठवीं बस स्टैंड नहर रोड पर।
10 तारीख को मूर्ति रखी जाएगी तथा 13 तारीख को विसर्जन की जाएगी। 9 से 10 बजे रात तक आरती होगी। आयोजक खुद वालेंटियर की टीम बनाकर रात को मूर्ति की देख भाल करेंगे।
रात को ध्वनि विस्तारक यंत्र की मनाही है। इक्को फ्रेंडली कलर से बनीं मुर्तिया ही लगानी हैं।
भीषम यादव,संजय जायसवाल,लाल बचन प्रजापति,मुमताज़ मेम्बर,हाफ़िज इलियास,जितेश कुमार वर्मा,नादिर मेम्बर,वीरा यादव,नज़रुल बारी, जय राम पांडेय, उमा राजभर,लाल बचन शर्मा,प्रयाग चौहान,प्रमोद गुप्ता,बैजनाथ पांडेय आदि लोग मौजूद रहे।
0 Comments