Ticker

6/recent/ticker-posts

मिर्जा अफसार बेग बने इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन शहडोल के जिला अध्यक्ष




 शहडोल,मध्यप्रदेश।इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सेराज अहमद क़ुरैशी के निर्देश पर राष्ट्रीय संगठन सचिव अखिलेश्वर धर द्विवेदी ने पत्रकार न्यूज मैगजीन, न्यूज ऑफ इंडिया (हिंदी न्यूज वेब पोर्टल), पल्स 24 न्यूज एंव भारत न्यूज लाइव 24 चैनल के ब्यूरो चीफ़ शहडोल मिर्जा अफसार बेग को जिला शहडो, मध्यप्रदेश का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया है ।
इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन शहडोल का जिला अध्यक्ष बनाये जाने पर मिर्जा अफसार बेग ने कहा कि एसोसिएशन ने मुझे जो जिम्मेदारियां दी हैं मैं उन्हें ईमानदारी और निष्ठा से निभाउंगा और पत्रकार हितों की रक्षा के लिए सतत् संघर्षशील रहूंगा। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकारों को एसोसिएशन से जोड़ कर मजबूत करूंगा।
मिर्जा अफसार बेग को शहडोल जिला अध्यक्ष बनाये जाने पर अमीनभाई भीमनी, शिवम मिश्रा, इम्तियाज भाई हिंगोरा, कुद्दूश भाई मकरानी, भोला भाई जियानी, अशरफ भाई पटेल, जयंती भाई पटेल , आर.जी. सरवैया लोफरीया, शाहिस्ता नूरानी, अब्दुल्ला भाई गदावाला, मुहम्मद जुनेद भाई, रुपेन्द्र सिंह,रवि सिंह, अमर शुक्ला, मुजम्मिल जनुहासन,गजेन्द्र सिंह परिहार, रत्नेश शर्मा, पुष्पेन्द्र मिश्रा,अमीन अहमद, राज कुमार विश्वकर्मा, शकील अंसारी, याहना खान आदि पत्रकार गण ने बधाई देते हुए आभार व्यक्त किया ।

Post a Comment

0 Comments