Ticker

6/recent/ticker-posts

तहसील और थाने पर आई शिकायतों का त्वरित निस्तारण हो जाए तो जिला मुख्यालय पर जाने से लोगों को राहत मिल जाएगी- भवानी सिंह खंगरौत


सिकन्दरपुर,बलिया 5 फरवरी 2019 : जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगरौत व पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ ने मंगलवार को सिकंदरपुर तहसील में समाधान दिवस के अवसर पर जनता की समस्याओं को सुना। 

इस दौरान कुल 177 समस्याएं आई, जिनमें 13 का मौके पर निस्तारण कराया गया। शेष शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को सौंपते हुए समयांतर्गत व गुणवत्तापरक निस्तारण के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने कहा कि तहसील और थाने पर आई शिकायतों का त्वरित निस्तारण हो जाए तो जिला मुख्यालय पर जाने से लोगों को राहत मिल जाएगी। अवैध कब्जों व भूमि विवाद से जुड़े मामलों के सम्बंध में एसडीएम-तहसीलदार को निर्देश दिए कि राजस्व और पुलिस विभाग की टीम बनाकर हर समस्याओं का निपटारा कराएं। 

वहीं पेंशन से संबंधित मामलों के निराकरण के लिए समाज कल्याण अधिकारी तिलकधारी व दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी केके राय को निर्देशित किया। राशन वितरण स्व सम्बंधित शिकायतों को निस्तारित कराने की जिम्मेदारी डीएसओ को सौंपी। इसी प्रकार पुलिस अधीक्षक ने पुलिस विभाग से संबंधित मामलों को सुना और संबंधित थानाध्यक्ष को निर्देशित किया। एसडीएम राजेश यादव, सीएमओ डॉ उमापति दूबे, सीओ पवन कुमार, तहसीलदार जितेंद्र सिंह समेत जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments