सिकन्दरपुर, बलिया। 3 फरवरी।स्थानीय डांक बंगला के प्रांगण में बहुजन समाज पार्टी की एक दिवसीय कार्य कर्ता बैठक बुलाई गई जिसके मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष आर एस कुशवाहा थे।
कार्यक्रम के शुरुवात में पार्टी कार्यकर्ताओं नें मुख्य अतिथि का माला पहनाकर स्वागत किया। ततपश्चात बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर व बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक कांशीराम के चित्र पर मुख्य अतिथि द्वारा पुष्प अर्पित किया गया।
कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुवे मुख्य अतिथि नें कहा कि। चुनाव नजदीक आ गए हैं। सपा बसपा कार्यकर्ता कमर कस लें कभी भी चुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता है। इसके लिए सपा बसपा कार्यकर्ताओं को तैयार रहना होगा हमें गठबंधन की ताकत को दिखलाना है। उन्होंने कहा कि वर्तमान देश की सरकार अपने वादे पर खरी नहीं उतरी पूरी तरह से फेल हुई है। उन्होंने युवाओं को लुभाने के लिए सत्ता हथियाने के लिए प्रतिवर्ष दो करोड़ युवाओं को नौकरी देने की बात कही परंतु पिछले पौने 5 साल के कार्यकाल में चार लाख युवाओं को ही नौकरी मिला यह उनके द्वारा ही दिया गया ब्योरा है। किसानों के कर्ज माफी के चक्कर में झूठा वादा करके पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई।
उन्होंने कहा कि किसानों के कर्ज माफी के नाम पर किसी के खाते में ₹1 तो किसी के खाते में ₹10 माफ किया। यह सरकार गरीब और किसानों की कर्ज माफी नहीं करेगी। परंतु पूंजीपतियों का कर्ज़ योगी 200 करोड़ 300 करोड़ था उसको माफ करेगी। तथा जो हजारों करोड़ों का कर्जदार है वह देश छोड़कर भाग गए।
यह सरकार पूरी तरह से जुमले बाज हैं। 2017 में लोगों से खाते खुलवाए लोगों को यह लगाया कि लगता है 15 लाख खाते में आ जाएंगे। परंतु ₹1 भी किसी के खाते में नहीं आया। कहा कि कहीं पर भी बीजेपी लहर नहीं था। अब यह साफ हो गया है कि कहीं ना कहीं ईवीएम घोटाला हुआ है।
केशव मौर्य को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि उन्होंने कहा कि इन लोगों ने केशव मौर्या को भी पक्का वादा कर दिया कि आपका मुख्यमंत्री बनना तय है। परंतु चुनाव जीतने के बाद मुख्यमंत्री नहीं बनाया। इनकी सरकार पौने 5 साल रही इन पौने 5 सालों में विदेशों में रखे काले धन में से यह सरकारी ₹1 भी नहीं लाई। उन्होंने कहा कि एक नया जुमला इस साल के बजट में आया है इतना पैसा किसानों के खाते में पेंशन आएगा। काला धन तो विदेशों से आया नहीं उल्टे और 2 गुना हो गया।
कहा की इस सरकार ने अपना फैसला गरीबों के ऊपर थोप दिया नोट बंदी करके गरीबों को बैंकों के लाइन में लगा दिया । इस नोटबंदी में कोई भी अमीर लाइन में नहीं लगा। अमीरों का काला धन ऊपर से ही भजा लिया गया। कितने ही बेटियों की शादी टूट गई इस नोटबंदी से।
पैसे उतारने के लिए लाइन में लगे सैकड़ों लोग मर गए। इस सरकार ने बिना किसी को बताए बिना किसी को विश्वास में लिए जीएसटी लागू कर दिया। मध्यमवर्ग का इस जीएसटी से कमर टूट गया छोटे व्यवसायियों की की भी कमर टूट गई। जीएसटी से बड़े व्यापारी और आगे बढ़े हैं। किसानों की आय दुगनी नहीं करेंगे, संविधान से छेड़छाड़ करेंगे।
इस अवसर पर सत्येंद्र राजभर प्रभारी प्रत्याशी, रंजीत चौधरी, अनिल राय, संतोष राम जिला अध्यक्ष बसपा, श्री कांत राजभर, अजय कुमार भारती, जितेश कुमार वर्मा, विश्राम चौधरी, रवि यादव, मुनीलाल चौधरी, संजय प्रधान आदि लोग मौजूद रहे
अध्यक्षता घनश्याम चंद्र खरवार ने, तथा संचालन सुरेंद्र निषाद ने किया।
0 Comments