Ticker

6/recent/ticker-posts

जो जिम्मेदारी संगठन नें मुझे अध्यक्ष के रूप में सौंपा है उसे पूरी ईमानदारी व निष्ठा से निभानें का काम करूंगा- जुबैर शाह




सिकन्दरपुर, बलिया। 6 फरवरी। नगर के मोहल्ला मुड़ियापुर बड्ढ़ा दरगाह स्थित हाशिम शाह दाता खानकाह के प्रांगण में शाह (फ़क़ीर )समाज की एक बैठक आयोजित की गई । जिसमें सैकड़ों की संख्या में पहुंचे शाह समाज के लोगों ने उपस्थित होकर शाह उत्थान संघर्स समिति का गठन किया।

जिसमें सर्वसम्मति से स्थानीय दरगाह निवासी व समाज सेवी  जुबेर अहमद शाह को अध्यक्ष तथा मुड़िया पुर निवासी आफताब आलम शाह उर्फ़ डेंजर को उपाध्यक्ष चुना गया।
इस अवसर पर नव नियुक्त शाह संगठन के अध्यक्ष जुबैर शाह नें कहा कि शाह (फकीर) जाती को कहीं पर भी उच्च स्थान नहीं दिया गया है। हमेशा शाह समाज की अनदेखी की जाती रही है। शाह समाज द्वारा संगठन बनानें का मुख्य उद्देश्य समाज व सरकार के द्वारा इस समाज की अनदेखी किया जाना है।


हम अपनी मांग समाज व सरकार से संगठन के माध्यम से पहुंचाने का काम करेंगे। तथा जो जिम्मेदारी संगठन नें मुझे अध्यक्ष के रूप में सौंपा है उसे पूरी ईमानदारी व निष्ठा से निभानें का काम करूंगा। मुझे संगठन नें अपना मुखिया बनाया इसके लिए मैं तहे दिल से अपनें शाह समाज के लोगों का शुक्रिया अदा करता हूं।

इस अवसर पर जावेद अहमद शाह ,इंतियाज शाह ,निज़ाम शाह ,खुर्शीद शाह,असगर शाह,फिरोज शाह,फैय्याज शाह फ़ाज़लेकारीम शाह ,सुब्हानी शाह,आलम शाह,लल्लन शाह,राजुल शाह,मिस्टर शाह ,मज़ीद शाह,फरीद शाह ,छोटक शाह अदि सैकड़ो शाह समाज के गड़मान्य लोग मौजूद रहे
बैठक की अध्यक्षता मुस्तफा शाह ने तथा संचालन नेसार अहमद शाह ने  किया।







Post a Comment

0 Comments