Ticker

6/recent/ticker-posts

पत्रकार के भतीजे की लम्बी बीमारी के बाद हुई मौत


सिकन्दरपुर, बलिया। 8 फरवरी। लम्बी बीमारी के बाद पत्रकार के भतीजे की मौत हो गई जिसका अंतिम संस्कार  मुक्तिधाम रामपुर में किया गया।


तहसील क्षेत्र के अंतर्गत मालदह निवासी एक दैनिक अखबार के पत्रकार  आशुतोष कुमार मिश्र के भतीजे सुमित मिश्र 22वर्ष की लम्बी बीमारी के बाद आज मौत हो गयी इसकि सुचना मिलते ही गॉव मे शोक की लहर दौड़ गयी सुमित के माता का रो रो बुरा हाल हो रहा है सुमीत अपनें माता पिता का एकलौतआ सहारा था । सुमीत का अंतिम संस्कार मुक्तिधाम रामपुर ले जाकर किया गया जहा पर सुमीत  के पिता मनोज मिश्र नें मुखाग्नि दी इस मौके पर  वरुणेन्द्र मिश्र अवधेश मिश्र अशोक मिश्र अजित तिवारी धर्मेश पाण्डेय अखिलेश मिश्र बिनय मिश्र उमा शंकर मिश्र दिनेश पाण्डेय भूलछुल मिश्र दीपक मिश्र आदि लोग मौजूद थे।








Post a Comment

0 Comments