सिकन्दरपुर। 1 फरवरी , गुरुवार को उच्च प्राथमिक विद्यालय सिकन्दरपुर के प्रांगण में आयोजित शैक्षिक गुणवत्ता एवं नवाचार विषयक दो दिवसीय कार्यशाला तथा विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी का धूम धाम से समापन किया गया। कार्यक्रम के दूसरे दिन सिद्घांत से अलग हटकर आम भाषा में विज्ञान की बारीकियों को समझाने में माहिर शिक्षकों की उपस्थिति में नौनिहालों द्वारा प्रस्तुत मॉडल आगंतुकों के लिए कौतुहल का केन्द्र बना रहा।
इस शैक्षिक गुणवत्ता एवं नवाचार विषयक कार्यक्रम में जिले के 18 ब्लाकों से 15-15 शिक्षक , शिक्षिकाओं नें अपनें अपनें टीम के छात्र छात्राओं के साथ भाग लिया।
बच्चों और नवाचारी शिक्षकों की सोच और पद्घति के कायल प्रत्यक्षदिर्शियों के अंदर उनकी जिज्ञाशु प्रवृति जानने की लालसा कदम दर कदम बढ़ती दिखी। सीमित संसाधन वाले परिषदीय विद्यालयों के बच्चों की सोच विकसित करने वाले शिक्षकों की कर्तव्यनिष्ठा को हर किसी ने सराहा।
बतौर मुख्य अतिथि बीएसए सन्तोष कुमार राय ने कहा कि परिषदीय विद्यालयों के बच्चों का हुनर और नवाचारी शिक्षकों की सोच को देखकर मैं आश्चर्य चकित होने के साथ-साथ गौरवांवित भी हूं।
शिक्षा की बुनियादी व्यवस्था में इस प्रकार का नवाचार का पुट होने से बेशक भावी पीढी काफी सशक्त व विद्वान कोटि की होगी। उम्मीद है यहां पर मौजूद सभी शिक्षक अपने कर्तव्य के प्रति और सचेत होंगे तथा बुनियादी शिक्षा को नया मुकाम देंगे। इस दौरान लगभग दो दर्जन शिक्षकों को सम्मानित भी किया गया। सुबास गुप्त, निर्भय नारायण सिंह, नरेन्द्र सोनकर, अवधेश राय, मोतीचंद्र चौरसिया, लालजी शर्मा, सुनील पटेल, राहुल गुप्ता ,एन त्रिपाठी, डीसी सुधीर पांडेय सुनीता वर्मा, सुनीता राय नीता सिंह ,अंजना सिंह भोला प्रसाद, समेत पूरे कार्यक्रम के आयोजक जहीर आलम अंसारी प्रधानाध्यापक,तथा अशोक यादव आदि मौजूद रहे।
0 Comments