Ticker

6/recent/ticker-posts

नगर अध्यक्ष नें किया 5 सीट वाले इज्जत घर का लोकार्पण


सिकन्दरपुर, बलिया। 5 फरवरी। नवनिर्मित शौचालय का नगर अध्यक्ष ने किया लोकार्पण। स्वच्छता के प्रति लोगों को किया जागरूक।स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत नगर में पिंक शौचालय का निर्माण किया गया है
आदर्श नगर पंचायत के वार्ड  15 स्थित मुहल्ला गन्धी में नवनिर्मित सार्वजनिक 5 सीट वाले पिंक शौचालय का नगर अध्यक्ष डॉ रविंदर वर्मा ने फीता काटकर  लोकार्पण किया। लोकार्पण के दौरान  डॉक्टर रविंदर वर्मा नें नगर वासियों से कहा कि सार्वजनिक शौचालय बनानें का मूल उद्देश्य  स्थानीय लोगों को किसी प्रकार की गंदगी से बचाना है।

उन्हों ने कहा कि जिस प्रकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पूरे देश को गन्दगी मुक्त करने के लिए प्रेरित कर रहे है तथा लगातार शौचालय बनाए जाने पर उनका विशेष ध्यान है उसी कड़ी में हमने एक सार्वजनिक इज़्ज़त घर बनवा के इधर की बेटियों को उनका अधिकार दिया है।

इस अवसर पर विनीत पांडे (बिट्टू ), अमित गुप्ता, रमेश यादव, चिंटू पाठक, अनीश वर्मा ,सुनील कुमार, विकास पांडे,संतोष पांडे, घनश्याम मोदनवाल, हाफिज इलियास ,नादिर , लाल बचन शर्मा, संजय प्रधान,सुरेंद्र पांडे,प्रयाग चौहान, संजय शर्मा, मुमताज अहमद, अमित गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।






Post a Comment

0 Comments