Ticker

6/recent/ticker-posts

हम सब को किसी न किसी रूप में कैंसर प्रभावित करता है- डॉक्टर आशुतोष


सिकन्दरपुर, बलिया। 4 फरवरी , हम सब को किसी न किसी रूप में कैंसर प्रभावित करता है। चार फरवरी को हर वर्ष कैंसर दिवस मनाने का उद्देश्य भी कैंसर से होने वाली मौतों को रोकना है।आम जनता के बीच इसके लिए जागरुकता फैलाई जाती है।

 यह बातें डॉक्टर आशुतोष गुप्ता  संंजीवनी मेडिकेयर सेन्टर के प्रमुख चिकित्सक नें सोमवार को विश्व केंसर दिवस के अवसर पे कहीं। उन्होंने कहा कि इस वर्ष भी विश्व भर में  कैंसर नियंत्रण के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है।लोगों को पोस्टर बैनर के जरिए जागरुक किया जा रहा है.

विश्व में बढ़ रहे कैंसर के मामले

डॉक्टर आशुतोष गुप्ता ने कहा कि पूरे विश्व में कैंसर के मामले बढ़ रहे हैं। इस समय दुनिया भर में लाखों लोग कैंसर से मर जाते हैं। जिसमें 100 में से 40 मौते कम उम्र में हो जाती है। उन्होंने कहा कि कैंसर की जल्दी पहचान से ठीक होने की ज्यादा संभावना होती है। अगर मुंह का कोई छाला तीन हफ्ते में ठीक न हो और आसामान्य रक्त स्राव हो रहा है तो होशियार हो जाना चाहिए। इसके अलावा वजन कम होना और असामान्य शारीरिक परिवर्तन भी कैंसर की ओर इशारा करता है।
उन्हों ने कहा कि तंबाकू, शराब मुक्त होने के साथ शारीरिक रूप से स्वस्थ रहकर कैंसर से बचा जा सकता है।

विश्व कैंसर दिवस पर उन्हों ने कैंसर के जोखिम को कम करने के कुछ उपाय भी बताएं।

जैसे,धूम्रपान न करें,तंबाकू के किसी भी रूप का उपयोग न करें,अपने घर को धुआं रहित बनाएं,शारीरिक रूप से सक्रिय रहें, स्वस्थ आहार लें,शराब का सेवन सीमित करें,बहुत अधिक धूप से बचें, सूरज से सुरक्षा का उपयोग करें,स्तनपान कराने से माँ के कैंसर का खतरा कम होता है,अपने बच्चों को हेपेटाइटिस बी और एचपीवी के टीके लगवाएं तथा संगठित कैंसर स्क्रीनिंग कार्यक्रमों में जरूर भाग लें ।
कैंसर से जुडी सम्पूर्ण जानकारी के लिए संंजीवनी मेडिकेयर सेन्टर के विशेषज्ञ से बात करने के लिए। 8009320699/9795933943 पर संपर्क करें।
 आप अपने सवाल कमेंट सेक्शन या फेसबुक चेट द्वारा भी पूछ सकते हैं।





Post a Comment

0 Comments