सिकन्दरपुर, बलिया। 30 जनवरी, स्थानीय सेंट्रल बैंक के समीप पार्वती कटरा स्थित सिग्मा इंस्टीट्यूट में कक्षा बारहवीं के छात्र छात्राओं का भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
जिसके मुख्य अतिथि (मां शांति देवी पैरामेडिकल कॉलेज) नवानगर के प्रबंधक भुवाल सिंह थे।
तथा विशिष्ट अतिथि एस ओ सिकन्दरपुर राम सिंह व चौकी प्रभारी सिकन्दरपुर सत्येंद्र कुमार राय थे।
कार्यक्रम में 100 छात्र-छात्राओं को अतिथियों द्वारा एक्जाम पैड, मेडल, पेन, टाइम टेबल कॉपी आदि सामान पुरस्कार के रूप में दिया गया।
भुवाल सिंह
इस अवसर पर मुख्य अतिथि भुवाल सिंह ने अपने संबोधन में छात्र-छात्राओं से कहा कि शिक्षा के बल पर गरीब परिवार का बच्चा भी उच्च स्थान प्राप्त कर सकता है जिसका कि मैं खुद जीता जागता उदाहरण हूं।आज मेरे परिवार में 22 लोग डॉक्टर हैं यह भी शिक्षा के बदौलत ही हुआ है।
शिक्षा की बदौलत ही डॉक्टर एपीजे कलाम महान वैज्ञानिक व देश के राष्ट्रपति बने वह भी एक गरीब परिवार से थे।
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी एक गरीब परिवार से है आज शिक्षा के बदौलत ही नरेंद्र मोदी को देश का प्रधानमंत्री बनाया गया।
चौकी प्रभारी सत्येंद्र राय-
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रुप में पधारे चौकी प्रभारी सत्येंद्र कुमार राय ने सभी छात्र-छात्राओं से कहा कि 15 से 20 वर्ष की उम्र बच्चों के लिए युवावस्था के रूप में होती है। जिसमें बच्चे किसी के बहकावे में आकर अक्सर भटक जाते हैं। यह अवस्था ऐसी है जिसमें खुद पर काबू पाना आवश्यक है इसमें युवाओं को भटकने की जरूरत नहीं। मैंने युवावस्था के ऊपर खुद के द्वारा एक किताब भी लिखा है । उसमें युवाओं के हर अवस्था के बारे में दर्शाया गया है।आप लोगों को ध्यान लगाकर मन लगाकर पढ़ने की जरूरत है। अंत में उन्होंने कहा कि मेरी यह कामना है की आने वाले इम्तिहान में आप सभी लोग अच्छे से अच्छे नंबरों से पास हों तथा नई ऊंचाइयों को छुएं।
रवीश श्रीवास्तव,डॉ उमेशचंद्र, आनंद राय,निगम पांडे, सचिन कुमार,दिलीप प्रजापति,सुशिल राव,अनीश तिवारी,सुनील पांडे, ओमकार गुप्ता,जहांगीर अंसारी,विनीत पांडे आदि लोग मौजूद रहे।
0 Comments