Ticker

6/recent/ticker-posts

मेरा यह संकल्प है कि अपने पिता जी की परवरिस को आगे बढ़ाऊं-डॉक्टर आसुतोष गुप्ता




धूमधाम से मनाई गई डॉक्टर बीपी गुप्ता की प्रथम पुण्यतिथि


सिकन्दरपुर, बलिया। 23 जनवरी। नगर के मनियर मार्ग पर स्थित मैना देवी नर्सिंग होम के संस्थापक डॉक्टर भुवनेस्वर प्रसाद (B,P) गुप्ता का प्रथम पूण्यतिथि मनाया गया। बुधवार को प्रातः 11:00 बजे इस श्रद्धांजलि सभा  कार्यक्रम का आयोजन उनके पुत्र डॉक्टर आसुतोष गुप्ता के द्वारा किया गया था जिसमें मुख्य रूप से 300 असहाय एवं गरीब लोगो को कम्बल व फल वितरण किया गया । इस दौरान डॉक्टर आशुतोष गुप्ता ने कहा कि मेरा यह लक्ष्य है कि पिता जी के बताए हुवे मार्ग पर चल कर गरीबो को अधिक से अधिक सेवा की जाए।
तथा हर पूण्यतिथि पर गरीब व असहायों की मदद करता रहूं जिससे कि मेरे पिता स्वर्गीया भुवनेस्वर प्रसाद गुप्ता जी के आत्मा को शान्ति मिल सके कहा कि मेरा यह संकल्प है कि अपने पिता जी की परवरिस को आगे बढ़ाऊं। लोगो से अपील कि की आप लोग मुझ से तथा मेरे चिकित्सालय से जुड़े में हर गरीबो को सुबिधा प्रदान करुगा।

इनसेट-

डॉक्टर बी पी गुप्ता का जन्म 1अगस्त सन 1948 में मऊ जिले के मधुबन स्थित दरगाह गांव में हुवा था।

वे बचपन से ही प्रखर एवं सामाजिक प्रवृत्ति के व्यक्ति थे।उच्च शिक्षा लेने के बाद सन 1976 में सरकारी सेवा में कार्यरत हुए,तथा बलिया जिले के बघुड़ी, खेजूरी, पंदह, नगरा, देवरिया सरकारी अस्पतालों पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी के रूप में नियुक्त हुए सन 2003 में उनको प्रमोशन मिला और संयुक्त निदेशक पद पर आसीन हुए मार्च 2005 में रिटायर हुए उसके बाद अपनी सेवाएं लगातार मैना देवी नर्सिंग होम के रूप में लोगों तक पहुचाते रहे। अच्छी से अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं देना मरीजों की सेवा एवं जन जन तक संपर्क रखना इनकी खासियत थी।23 जनवरी 2018 को उनका स्वर्गवास हुवा।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से अच्छेलाल यादव, भोला सिंह , गौतम राय , सुबाष राय ,अजित राय, सुनील गुप्ता, रामनरायन गुप्ता, मैनेजर अली ,सादिक अली, दुर्गेश व डॉक्टर आशुतोष गुप्ता का पूरा सपरिवार उपस्थित रहा। कम्बल व फल का वितरण 300 लोगो को किया गया व पत्रकार बन्धुओ को भी डॉक्टर आशुतोष गुप्ता द्वारा समान्नित किया गया।




Post a Comment

0 Comments