सिकन्दरपुर( बलिया ) 25 जनवरी । राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर शुक्रवार को नगर में एक जागरूकता रैली निकाल कर मतदाताओं को जागरूक किया गया।
रैली को एस डी एम राजेश कुमार यादव ने झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में स्थानीय जूनियर हाई स्कूल सिकन्दरपुर के बच्चों व अध्यापकों नें भाग लिया। रैली जूनियर स्कूल के प्रांगण से निकल कर नगर के नगरा मोड़ ,चौक बाजार, जलपा स्थान, न्यू मार्केट से होते हुए बस स्टैंड चौराहे पर जाकर संपन्न सभा के रूप में परिवर्तित हो गई।। रैली में शामिल स्कूली बच्चे अपने हाथों में तरह -तरह के स्लोगन लिखी तख्तियां ले कर चल रहे थे ।
इस अवसर पर एस डी एम राजेश कुमार यादव ने लोगों को यह कहते हुए जागरूक किया की अमीर लोगों का पहचान पैसा होता है वैसे ही गरीबों की पहचान उसका मत होता है। वह अपने मत को नुकसान न करें और अधिक से अधिक मत दे कर लोकतंत्र को मजबूत करें।अगर किसी का निर्वाचन कार्ड नहीं बना है तो वह अपना निर्वाचन कार्ड फॉर्म आवेदन करके बनवा सकता है ।अगर वहां से नहीं बन पा रहा है तो वह ऑनलाइन के सुविधा से बनवा सकता है। उन्हों ने लोगों को अपने वोट की कीमत पहचानने की अपील किया और मतदान में बढ़- चढ़ कर भाग लेने की अपील किया।
इस दौरान उप जिलाधिकारी द्वारा 19 नए वोटरों को मतदाता कार्ड दिया गया ।
जो पहली बार अपने मत का प्रयोग करेंगे जिनकी उम्र18 वर्ष पूरा होने पर मतदाता सूची में नाम बढ़ाया गया है। जूनियर हाई स्कूल के बच्चों को रंगोली चित्रकला लोकगीत आदि कार्यक्रम का प्रमाण पत्र उप जिला अधिकारी के द्वारा प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में तहसीलदार जितेंद्र सिंह,जहीर आलम अंसारी , वीरेंद्र कुमार यादव एबी आर सी नवानगर, अशोक कुमार यादव, सुनील कुमार मिश्रा, अमित कुमार मिश्रा,अंकित कुमार,विनय कुमार यादव, गौहर हुसैन, शिवजी प्रसाद,साधना राय, इंदु यादव, मोहम्मद इस्लाम, सलीम अहमद खान,जितेंद्र कुमार, आलोक कुमार, विकास राय, मृदुल पांडे,दीपक जयसवाल, संतोष कुमार, शिवम प्रेम आदि लोग शामिल रहे
व्यवस्था सहयोगी में रितेश सिंह कंप्यूटर ऑपरेटर तहसील सिकन्दरपुर, अजीत कुमार कंप्यूटर ऑपरेटर तहसील सिकन्दरपुर , धनंजय विश्वकर्मा निर्वाचन ऑपरेटर,बिपिन बिहारी निर्वाचन बाबू आदि लोग शामिल रहे
कार्यक्रम के बीच बीच में व्यास बबलू सिंह बहार व उनकी टीम ने लोगों को अपनी गायन के माध्यम से मतदान के प्रति जागरूक किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में चौकी प्रभारी सिकन्दरपुर सत्येंद्र राय पूरे प्रशासनिक अमले के साथ मौजूद रहे।संचालन मोहनकान्त राय ने किया।
0 Comments