सिकन्दरपुर, बलिया। 23 जनवरी। खेत में पानी चला रहे मजदूर की ठंड लगने से हुई मौत । लाश को पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेजा गया।
तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा जजौली निवासी मोती चंद राम 45 बुधवार की सुबह 8:00 बजे गांव के दूसरे टोले में किसी के खेत में पानी चला रहा था की उसी दौरान ठंड लगने से खेत में ही उसकी मौत हो गई।
क्योंकि जिस खेत में पानी चला रहा था गांव के किनारे हैं तो वहां लोगों का आना जाना कम होता है मृतक मोतीचंद राम खेत में दो-तीन घंटे से मुंह के बल गिरा पड़ा था । की वहां से गुजर रहे गांव के कुछ अन्य लोगों ने मोती चंद राम को मुंह के बल गिरा देख उसके पास जाकर उसे उठाने की कोशिश की काफी मशक्कत के बाद भी जब मोतीचंद राम नहीं उठा तो उसे फौरन CHC सिकन्दरपुर ले आए जहां पर डॉक्टर ने जांच करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया सूचना पाकर पहुंचे परिजन मोती चंद की मृत्यु की खबर सुनकर रोने व चीख-पुकार करने लगे।
घटनास्थल पर मौजूद ग्राम प्रधान के द्वारा सूचना पाकर पहूंचे चौकी प्रभारी सत्येंद्र राय ने लाश का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया।
मृतक मोतीचंद राम के परिवार में पत्नी के अलावा तीन पुत्रियां है जिनका एकमात्र सहारा मोती चंद राम ही था। इस घटना के बाद मृतक की पत्नी मीरा देवी व उनकी पुत्रियों का रो रो के बुरा हाल है।
0 Comments