सिकन्दरपुर, बलिया। 22 जनवरी। तहसील क्षेत्र के आर एस एस गुरुकुल अकादमी कठघरा बंशी बाजार के प्रांगण में कक्षा नर्सरी के बच्चों द्वारा एक प्रार्थना सभा आयोजित की गई जिसमें छोटे छोटे नन्हें मुन्ने बच्चों ने सरस्वती वंदना से लेकर राष्ट्र गान तक प्रस्तुत किया। यह छोटे छोटे नन्हे मुन्हे बालक जिनकी उम्र 5 साल से भी कम है बिना रुकावट निर्भीक होकर मीठी व सुरीली आवाज में प्रार्थना सभा को सम्प्पन किये । इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक जय प्रताप सिंह ने बच्चों की इस मधुर मधुर प्रस्तुति की जमकर प्रसंशा कि तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
0 Comments