संतोष शर्मा के ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला उपाध्यक्ष चुने जाने पर सिकन्दरपुर के पत्रकारों में खुशी
सिकंदरपुर, बलिया। सिकंदरपुर नगर निवासी संतोष कुमार शर्मा को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन का जिला उपाध्यक्ष सर्वसम्मति से चुने जाने पर तहसील क्षेत्र के पत्रकारों में खुशी व्याप्त है। उपाध्यक्ष चुने जाने पर स्थानीय पत्रकारों ने फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया। बलिया में वुधवार को आयोजित एक बैठक में पूर्व में सिकंदरपुर तहसील के उपाध्यक्ष पद पर रहे संतोष कुमार शर्मा को सर्वसम्मति से जिले का उपाध्यक्ष चुना गया। उपाध्यक्ष चुने जाने के बाद तहसील के पत्रकारों ने एक दुसरे को मिठाई खिलाकर खुशी व्यक्त किया। वहीं नवनियुक्त उपाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा ने कहा कि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने जो जिम्मेदारी मुझे दी है मैं उसका ईमानदारी के साथ निर्वहन करुंगा और भविष्य में संगठन को और मजबूत करने के लिए वरिष्ठ पदाधिकारियों के मार्गदर्शन में कार्य करता रहूंगा।
इस अवसर पर फोन वार्ता से वरिष्ठ पत्रकार मुस्ताक अहमद ने संतोष कुमार शर्मा को जिला उपाध्यक्ष बनाए जाने की हार्दिक शुभकामनाएं दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि जो जिम्मेदारी संगठन की तरफ से दी गई है उसे निष्ठा पूर्वक निभाएं।
संतोष कुमार शर्मा को उपाध्यक्ष बनाए जाने पर नुरुल होदा खान,मोहम्मद आरिफ, मोहम्मद इमरान खान, लड्डन भाई, ज्ञान प्रकाश, अभिषेक तिवारी, अरविंद पांडे, गोपाल प्रसाद गुप्ता, आदि पत्रकारों ने भी फूल मालाओं से स्वागत किया तथा बधाइयां दीं।
जिस पर जिला उपाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा ने सबको धन्यवाद करते हुए आभार व्यक्त किया
0 Comments