Ticker

6/recent/ticker-posts

तेज रफ्तार ट्रक के धक्के से गुमटी समेत कार के भी उड़े प्रखच्चे



सिकन्दरपुर,बलिया। 24जनवरी।नगर से सटे बिल्थरारोड मार्ग के धोबहा चट्टी पर बुधवार की रात तेज रफ्तार ट्रक के धक्का से एक गुमटी और कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं।दुर्घटना के बाद चालक आनन- फानन ट्रक लेकर भाग गया।
धोबहा चट्टी पर राजू मिस्त्री का गैरेज है।गैरेज के समीप ही थाना क्षेत्र के करमौता गांव निवासी कृष्णानन्द की सड़क किनारे गुमटी व नगर के गोला बाजार के रहने वाले भवानी जायसवाल की कार खड़ी थी।रात में करीब 11बजे एक तेज रफ्तार ट्रक बिल्थरारोड की तरफ से  आया और असन्तुलित हो कर गुमटी एवं कार से भिड़ गया।

 जिससे गुमटी व कार दोनों बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं।उनकी टक्कर से हुई तेज आवाज के कारण पास-पड़ोस के लोगों की नींद खुल गई।वे लोग जब तक माजरा जानने के लिए मौके पर पहुंचे तब तक चालक ट्रक लेकर वहां से फरार हो गया।मौके के लोगों का कहना है कि ट्रक का चालक सम्भवतः नशे की हालत में था। यदि वह नशे में नहीं होता तो दुर्घटना की गुंजाइश ही नहीं थी।





Post a Comment

0 Comments