Ticker

6/recent/ticker-posts

आकाशीय बिजली की चपेट में आकर ईंट की जुड़ाई कर रहे राजमिस्त्री की दर्दनाक मौत


(बलिया) 23 जनवरी। सिकन्दरपुर,तहसील क्षेत्र के झोरीडीह गांव में बुधवार को आकाशीय बिजली की चपेट में आकर ईंट की जुड़ाई कर रहे 45 वर्षीय राजमिस्त्री की दर्दनाक मौत हो गई।सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।
सहतवार थाना क्षेत्र के त्रिकालपुर गांव निवासी रवि कुमार चौहान राजमिस्त्री का काम करते थे।उनकी ससुराल झोरीडीह गांव में है।वह पिछले कुछ समय से ससुराल में रहकर मकान का निर्माण कर रहे थे।बुधवार को भी सुबह वह मकान में ईंट की जुड़ाई कर रहे थे।उसी समय तेज गरज चमक के साथ अचानक आकाशीय बिजली गिरी।जिसकी चपेट में आकर रवि कुमार बुरी तरह से झुलस गए ।उनके झुलसते ही ससुरालियों में कोहराम मच गया और इलाज हेतु तत्काल उन्हें डॉक्टर के पास ले गए । जहां जांच के बाद डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।




Post a Comment

0 Comments