सिकन्दरपुर(बलिया)5दिसम्बर।थाना क्षेत्र के कोथ गांव में बुधवार की रात में पारिवारिक कलह से ऊबकर विवाहिता ने शरीर पर मिट्टी का तेल छिड़क कर अपने दो बच्चों के साथ जान दे दी ।उधर उसके मायके वालों ने दहेज को लेकर ससुरालियों द्वारा उसकी हत्या किए जाने का आरोप लगाया है।विवाहिता के पिता की तहरीर पर स्थानीय पुलिस ने विवाहिता के पति,व ससुर एवं सास के खिलाफ आई.पी.सी.की धाराओ 498 ए,336,302 एवं 3/4 डी.पी.एक्ट के तहत नामजद मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दिया है।साथ ही तीनों शव पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।
कोथ गांव निवासी मोहम्मद तौकीर शाह के पुत्र सलामत शाह की शादी सात वर्ष पूर्व गाजीपुर जिले के थाना कासिमाबाद अंतर्गत राजापुर कट्यां गांव निवासी नूर मोहम्मद शाह की पुत्री क़मरुन्निशा के साथ हुई थी।शादी के बाद पति-पत्नी हंसी खुशी रहने लगे।इस दौरान कुछ समय बाद सलामत के बेकार रहने को लेकर पति- पत्नी में अक्सर विवाद होने लगा।क़मरुन्निशा अपने पति सलामत से बार-बार कहती रही कि बाहर जा कर कमाइए किन्तु वह उसकी एक नहीं सुनता था।इसको लेकर पति-पत्नी में अक्सर कलह होने लगा ।
मंगलवार की रात में भी उसी बात को लेकर क़मरुन्निशा व सलामत में विवाद हो गयाऔर दोनों 10 बजे सोने चले गए।रात करीब 12 बजे जब परिवार के सदस्य सो रहे थे उसी दौरान क़मरुन्निशा ने अपनी पुत्री जैकिस(4वर्ष)व पुत्र शमीम अहमद(2वर्ष)के उपर मिट्टी का तेल छिड़क कर आग लगा लिया।जब उनका शरीर जलने लगा तो तीनों ने रोना और शोर मचाना शुरू कर दिया।उनकी शोर पर परिवार के सदस्य मौके पर पहुंचे तो वहां की स्थिति देख कर सभी सन्न रह गए।परिवार वालों ने पड़ोसियों के सहयोग से तीनों को इलाज हेतु तत्काल स्थानीय सी.एच. सी.पहुंचाया।जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने जैकिस को मृत घोषित कर दिया।जबकि हालत गम्भीर देख कर क़मरुन्निशा एवं पुत्र शमीम को सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।जहां बलिया ले जाते समय दोनों ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
0 Comments