सिकन्दरपुर, बलिया । 12 दिसम्बर, नगर पंचायत सिकन्दरपुर में बेखौफ घूम रहे हैं चोर दे रहे हैं चोरियों को अंजाम
जिसका ताजा उदाहरण है नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप स्थित अशोक सोनी का घर।
मंगलवार की रात को तकरीबन 12:00 बजे पास के ही निवासी एक व्यक्ति ने अशोक सोनी के घर में घुसकर हजारों के सामान व नकदी पर हाथ साफ कर दिया। प्राप्त सूचना के अनुसार अशोक सोनी व उनके परिवार के सभी सदस्य जब सुबह जगे तो अपने घर का सारा सामान अस्त-व्यस्त पाया तथा बाहर निकल कर देखा तो उनके घर की अटैची अहाते में पड़ी थी जिस का ताला तोड़कर सारा कीमती सामान निकाल लिया गया था ।
वापस आकर जब घर में देखा तो 2 एंडॉयड फोन एक एलइडी टीवी दो जोड़ी पायल एक मंगलसूत्र तीन ज्योतिया एक जोड़ा कान का टप्स सोने का तथा 8100 रुपया नगद के साथ कुछ अन्य सामान भी घर से गायब मिले ।
बगल के ही तारीख अजीज मेडिकल के सीसीटीवी फुटेज में एक संदिग्ध व्यक्ति को देखा गया फुटेज रात के 11:30 बजे का है स्थानीय लोगों ने व्यक्ति की पहचान पास के ही एक युवक के रूप में किया जिस पर अशोक सोनी ने युवक के घर जाकर दबाव बनाया तब जाकर उसकी मां ने घर में सामान होने की बात कबूली तथा कहा कि सारा सामान दे दिया जाएगा मौके से 2 एंड्राइड मोबाइल अशोक सोनी ने प्राप्त कर लिया परंतु बाकी सारा सामान अभी तक नहीं मिला है।
आसपास के लोगों का कहना है की आरोपी युवक आए दिन हॉस्पिटल व आस पास के घरों में आए दिन चोरी की घटनाओं को अंजाम देता रहता है ।
जिसका ताजा उदाहरण है नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप स्थित अशोक सोनी का घर।
मंगलवार की रात को तकरीबन 12:00 बजे पास के ही निवासी एक व्यक्ति ने अशोक सोनी के घर में घुसकर हजारों के सामान व नकदी पर हाथ साफ कर दिया। प्राप्त सूचना के अनुसार अशोक सोनी व उनके परिवार के सभी सदस्य जब सुबह जगे तो अपने घर का सारा सामान अस्त-व्यस्त पाया तथा बाहर निकल कर देखा तो उनके घर की अटैची अहाते में पड़ी थी जिस का ताला तोड़कर सारा कीमती सामान निकाल लिया गया था ।
वापस आकर जब घर में देखा तो 2 एंडॉयड फोन एक एलइडी टीवी दो जोड़ी पायल एक मंगलसूत्र तीन ज्योतिया एक जोड़ा कान का टप्स सोने का तथा 8100 रुपया नगद के साथ कुछ अन्य सामान भी घर से गायब मिले ।
बगल के ही तारीख अजीज मेडिकल के सीसीटीवी फुटेज में एक संदिग्ध व्यक्ति को देखा गया फुटेज रात के 11:30 बजे का है स्थानीय लोगों ने व्यक्ति की पहचान पास के ही एक युवक के रूप में किया जिस पर अशोक सोनी ने युवक के घर जाकर दबाव बनाया तब जाकर उसकी मां ने घर में सामान होने की बात कबूली तथा कहा कि सारा सामान दे दिया जाएगा मौके से 2 एंड्राइड मोबाइल अशोक सोनी ने प्राप्त कर लिया परंतु बाकी सारा सामान अभी तक नहीं मिला है।
आसपास के लोगों का कहना है की आरोपी युवक आए दिन हॉस्पिटल व आस पास के घरों में आए दिन चोरी की घटनाओं को अंजाम देता रहता है ।
0 Comments