Ticker

6/recent/ticker-posts

असहाय,गरीबों की मदद महावीर धाम सोसाइटी पहली प्राथमिकता : भोला सिंह अध्यक्ष महावीर धाम सोसाइटी युवा


असहाय,गरीबों की मदद महावीर धाम सोसाइटी पहली प्राथमिकता : भोला सिंह अध्यक्ष महावीर धाम सोसाइटी युवा
महावीर धाम सोसाइटी युवा द्वारा हैदराबाद में बढ़ती सर्दी के वजह से सोसाइटी के संस्थापक एवं अध्यक्ष भोला सिंह जी सहित पूरी सोसाइटी टीम ने गरीब,असहायों की मदद करने के उद्देश्य से कंबल वितरण किए गए। अध्यक्ष और उनकी पूरी टीम सर्दी से निजात दिलाने के क्रम में सड़क के किनारे,पार्क के आसपास  मध्यरात्री में असहाय एवं जरूरतमंद लोगों  को कम्बल वितरण किए गए।

 बढ़ती ठण्ड को देखते हुए समाजसेवी सोसाइटी द्वारा कम्बल वितरण किये जाने से गरीबों के चेहरे खिल उठे। सोसाइटी के संस्थापक एवं अध्यक्ष भोला सिंह जी ने कहा कि बूढ़े,बुजुर्ग असहाय लोगों की सेवा ही हमारी प्राथमिकता है। समाज के लिए जन कल्याण कार्यक्रम सदैव आयोजन किए गए है और भविष्य में भी किए जाते रहेंगे।कम्बल वितरण कार्यक्रम में अध्यक्ष साहित महामंत्री प्रणव तिवारी जी, कार्यालय प्रभारी प्रमोद पाल जी, कार्यसमिति सदस्य अजीत चौहान जी, विपिन तिवारी जी, नवीन दूबे जी, नितेश सिंह'गोलू' सहित  रजनीश मौर्य जी आदि लोग उपस्थित रहे।
कहते है गरीबी और इंसानियत की कोई जात नहीं होती।

Post a Comment

0 Comments