Ticker

6/recent/ticker-posts

जमाल आलम बने अल्पसंख्यक और दलित महासभा के प्रदेश प्रवक्ता लोगों ने मनाई खुशियाँ, बांटी मिठाइयां , दिया मुबारकबाद



बलिया । जनता के बीच मजबूत पकड़ के जमीनी नेता व समाजवादी पार्टी केजमाल आलम बने अल्पसंख्यक और दलित महासभा के प्रदेश प्रवक्ता।
लोगों ने मनाई खुशियाँ, बांटी मिठाइयां , दिया मुबारकबाद पूर्व जिला उपाध्यक्ष जमाल  आलम    को अल्पसंख्यक एवं दलित महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर बिलाल बर्नी द्वारा प्रदेश प्रवक्ता मनोनीत किए जाने पर अपार खुशियाँ का इजहार करने नेता जमाल के आवास पर पहुंचे लोगों ने बैठक कर राष्ट्रीय अध्यक्ष कुवर बिलाल बर्नी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुये नेता जमाल के नेतृत्व में संगठन को मजबूत करने में हर संभव सहयोग देने का विश्वास दिलाया तथा जमाल उपरोक्त के व्यक्तित्व को और उंचाई पर पहुंचने की प्रार्थना व दुआ की गई । 

इस अवसर पर प्रवक्ता जमाल आलम ने उपस्थितजनो को अपने कर्तव्यों का निष्ठा पूर्वक निर्वहन करने की बचन बद्धता दोहराते हुये सभी का साधूवाद किया तत्पश्चात पश्चात मिठाई वितरण हआ । इस बैठक में
 पूर्व सभासद  फिरोज राईन  सद्दाम हुसैन निजामुद्दीन अंसारी मोहम्मद सिकंदर राईन सिराज खान जमाल अख्तर उर्फ चिकु भाई वसीम राही महताब आलम सरदार कुलदीप सिंह संजय राम राज कुमार पासवान संजय शर्मा विनोद शर्मा सागर से छोटू पांडे बृजेश पांडे  बिनोद जी शेरू भाई पंकज राय बृजेश शुक्ला रणधीर सिह आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments