सिकन्दरपुर-बलिया । 22 दिसम्बर, क्षेत्र के जिन्दापुर गांव में शुक्रवार की रात में मां की डांट से क्षुब्ध हो कर 17 वर्षीय किशोरी ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। सूचना पा कर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया है।
जिन्दापुर गांव निवासी उतिल राजभर की पत्नी किसी कार्यवश मनियर गई हुई थी।शाम को करीब 7 बजे उनकी पुत्री गुड़िया उर्फ मुन्नी ने फोन से अपनी मां से बात किया।
बात-चीत के दौरान गुड़िया की मां ने गुड़िया को किसी बात को लेकर गुस्से में डांट दिया जिससे गुड़िया रोने लगी।बाद में कुसुम ने अपने छोटे भाई को घर के सामान लेन के लिए दूकान पर भेज दिया। और खुद को दुपट्टा के सहारे मकान के टिन शेड में लगे पाइप से झूल कर आत्महत्या कर लिया।उसका भाई जब समान लेकर घर वापस आया तो उसने अपनी बहन को दुपट्टा के सहारे घर के टीन शेड में लगे पाइप से झूलता देख कर रोने और शोर मचाने लगा।
उसकी शोर को सुनकर पास- पड़ोस के लोग दौड़कर जब उतिल के मकान पर पहुंचे तो वहां की स्थिति देख सभी सन्न रह गए।तथा तत्काल इसकी सुचना कुसुम की मां को दी तथा उसी समय लोगों ने पुलिस को भी इस घटना की सूचना दे दी ।सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतरवा कर पंचनामा बनाकर थाने पर लेकर चली गई। जहां से लाश को पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेजा गया ।
0 Comments