Ticker

6/recent/ticker-posts

सड़क दुर्घटना में घायल अध्यापक की ईलाज के दौरान हुई मौत




सिकन्दरपुर, बलिया । 22 दिसम्बर, नगरा मार्ग पर डक़ीनगंज चट्टी के समीप शुक्रवार की देर शाम खड़ी ट्रक में बाइक टकरा गई।जिससे उसपर सवार एक ब्यक्ति की मौत हो गई।जबकि उसकी पत्नी घायल हो गई।मृतक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय कोथ में प्रधानाध्यापक थे ।
थाना क्षेत्र के चांडी गांव निवासी विनोद सिंह(50)अपनी पत्नी सुमन सिंह (45)के साथ नगरा से बाइक द्वारा अपने गांव चांड़ी जा रहे थे । वे जैसे ही डक़ीनगंज चट्टी के समीप पहुंचे कि सड़क किनारे खड़ी एक ट्रक से उनकी बाइक जा टकराई तथा बाइक सवार पति पत्नी वहीं जमीन पर गिर पड़े तथा दोनों बुरी तरह घायल हो गए।

दुर्घटना के बाद उनके पीछे से मऊ की तरफ से आ रहे दादर निवासी दो युवकों ने तुरन्त मौके पर इकट्ठा गांव वालों की सहायता से दोनों को इलाज हेतु स्थानीय सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र पर पहुचाया । तथा इसकी सुचना तुरन्त विनोद सिंह के परिजनों को दे दी 
जहां प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति खराब देख कर डॉक्टर ने विनोद सिंह को सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।सदर अस्पताल में जांच के बाद डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।उनके मौत की सूचना मिलते ही परिवार वालों में कोहराम मच गया।उधर उन के मौत की सूचना पर कोथ गांव के सभी प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में दूसरे दिन शोक सभा कर एक दिन का अवकाश घोषित  कर दिया गया।







Post a Comment

0 Comments