Ticker

6/recent/ticker-posts

जितेश कुमार वर्मा नें चादर चढ़ा अमन की दुवा मांगी


सिकन्दरपुर,बलिया ।  नगर के मोहल्ला बाडढा मुड़ियापुर स्थित चहार ज़र्ब हासिम शाहदाता का उर्सेपाक के अवसर पर सपा नेता व समाजसेवी एडवोकेट जितेश कुमार वर्मा नें उनके मज़ार पर जाकर चादर चढ़ाया तथा नजरान ए अक़ीदत पेश तथा ये दुवा मांगी की नगर में अमन शांति रहे तथा आपसी भाईचारा बना रहे । उन्हों ने दुवा माँगा की सिकन्दरपुर में हमेशा लोग मिलजुलकर रहें तथा आपसी गंगा जमुनी तहज़ीब बनी रहे । लोग एक दूसरे का त्योहार मिलजुलकर मनाते रहें।





Post a Comment

0 Comments