सिकन्दरपुर, बलिया । स्थानीय किला पोखरा स्थित सरस्वती शिशु मंदिर के प्रांगण में दी लाइफ फाउंडेशन एण्ड लाइफ क्लास की तरफ से शिक्षा व नारी सशक्तिकरण अभियान के तहत एक कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचे चौकी प्रभारी सिकन्दरपुर सत्येंद्र राय ने कहा कि किसी भी देश के निर्माण के लिए शिक्षा स्वास्थ्य का उत्तम होना बहुत ही जरूरी है परन्तु कुछ कमजोर वर्ग के लोग अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देना तो चाहते हैं पर आर्थिक स्थिति तथा सुविधाओं की कमी होने के कारण उसे पूरा नहीं कर पाते ऐसे में दी लाइफ फाउंडेशन एण्ड लाइफ क्लास संस्था के द्वारा स्कूल के अंदर ही लाइब्रेरी को चालू कराना बहुत अच्छा कदम है।
तथा उन्हों ने फाउंडेंशन के संस्थापक मोहनीश प्रताप जायसवाल के द्वारा उठाए गए इस कदम की जमकर सराहना भी की।
कहा कि हमें यह शिकायत
बार बार मिलती थी की नगर के इंटर कॉलेजों के बाहर कुछ अराजक तत्व पढ़ने वाली छात्राओं को परेशान कर रहे हैं तथा आने जाने वाली छात्राओं पर टीका टिप्पड़ी भी करते है। इस बात को लेकर अभिभावक भी परेशान थे तथा हमे कुछ अभिभावकों ने इसकी शिकायत भी की थी जिसको संज्ञान में लेते हुए हमने एंटी रोमियो स्क्वायड अभियान चलाया तथा रोमियो लोगों की धर पकड़ करते हुए कड़ी कार्रवाई की जिससे स्कूलों के मुख्य मार्ग पर छात्राओं के आने जाने के लिए सुविधाजनक हो गया।आगे भी हमारी एंटी रोमियो स्क्वायड हमेशा तत्पर रहेंगी।
0 Comments