सिकन्दरपुर(बलिया)1दिसम्बर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वी जयंती के उपलक्ष्य में भाजपा द्वारा प्रस्तावित 15 दिवसीय पदयात्रा कार्यक्रम का शुभरम्भ शनिवार को नगर के शिशु मंदिर के प्रांगण से हुआ।जिसमें भाजपा व जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया ।
शिशु मंदिर के प्रांगण से निकली यात्रा नगर के विभिन्न मार्गों पर भ्रमण के बाद नगरपंचयत कार्यालय पर पहुंच कर स्थगित हो गया।भ्रमण के दौरान यात्रा में शामिल कार्यकर्ता तरह-तरह के नारे लगाते चल रहे थे।पदयात्रा कार्यक्रम के विधानसभा क्षेत्र सिकन्दरपुर के प्रभारी हरि भगवान चौबे ने बताया कि 15 दिसम्बर तक चलने वाले इस पदयात्रा कायक्रम की सफलता हेतु विधानसभा क्षेत्र के नवानगर,पंदह व खरीद मण्डलों में 25-25कार्यकर्ताओं की टोलियां बनाई गई हैं।यह टोलियां अपने मण्डलों में पदयात्रा कर पार्टी का अलख जगायेंगे। प्रत्येक टोली प्रतिदिन दो से तीन गांवों का भ्रमण करेगी।पदयात्रा में शेषनाथ आचार्य,दिलीप कुमार,विधायक संजय यादव,पूर्व विधायक भगवान पाठक,प्रभारी हरि भगवान चौबे,अनिल कुमार बरनवाल,नगरपंचयत के चेयरमैन डॉ रविन्द्र वर्मा,प्रयाग चौहान,डॉ उमेशचन्द,अरविंद राय,गनेश सोनी,अजय सिंह,मंजय राय,कवींद्र गोंड़,राजू गुप्त,रामसिंह पटेल आदि शामिल रहे।
0 Comments