Ticker

6/recent/ticker-posts

एल.एन. नेशनल सीनियर सेकेंड्री स्कूल के तत्वाधान में 1172 मरीजों का जांच व शलाह निःशुल्क किया गया





सिकन्दरपुर,बलिया । 16 दिसम्बर।क्षेत्र के एल.एन. नेशनल सीनियर सेकेंड्री स्कूल, सिवनकलां के तत्वाधान में स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर के प्रांगण में रविवार को आयोजित निःशुल्क चिकित्सा एवं जांच शिविर में मरीजों व उनके अभिभावकों की काफी भीड़ रही।आयोजकों द्वारा मरीजों के जांच और उपचार हेतु की गई विभिन्न उत्तम व्यवस्थाए लोगों में चर्चा का विषय बनी रहीं। शिविर में कोलकाता के चिकित्सा विशेषज्ञों डॉ मोहम्मद कलामुद्दीन, डॉ सेराज अहमद एवं डॉ नुजा आदि की टीम द्वारा 1172 मरीजों की जांच,सलाह और निःशुल्क दवा प्रदान किया गया।
शिविर का शुभरम्भ डॉ सेराज अहमद ने फीता काट कर किया।कहा कि खान-पान के दोष,बढ़ते प्रदूषण और अन्य कारणों से तरह-तरह के रोगों का प्रसार व मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही  है। इस लिए सन्तुलित भोजन लेने के साथ ही लोग सफाई पर विशेष ध्यान दें जिससे कि स्वस्थ और निरोग रहा जा सके।
स्कूल के डायरेक्टर नियाज़ अहमद ने शिविर के आयोजन के उद्देश्य के बारे में चर्चा किया।कहा कि अपने पढ़ाई के समय से ही मुझे समाज सेवा का शौक रहा है।सामाजिक कार्यों में हमेशा बढ़-चढ़ कर भाग लेता रहा हूँ। इलाके के मरीजों की सेवा के लिए ही मैं  ने इस शिविर का आयोजन कराया है।बताया आगे भी हर माह के पन्द्रहवें दिन सिकन्दरपुर ,मनियर,बिल्थरारोड ,सलेमपुर(देवरिया)में निःशुल्क चिकित्सा शिविरों का आयोजन कराया जाएगा।जिससे कि मरीज लाभान्वित हो सकें।
मोहम्मद वारिस,मोहम्मद हुसैन,मेराज अहमद,मोहम्मद जिब्रील,मुकेश सिंह,राजेन्द्र पाण्डेय,डॉ अभिषेक,आकाश राजभर,सनोज रावत,संजय तिवारी,मृत्यंजय मिश्र,जियाउल हक,प्रत्याशा तिवारी,गुलाब सा,फातिमा,हसीना,अर्चना राय,अंजलि पाण्डेय,प्रीति सिंह,रत्न भारती  आदि प्रमुख लोग मौजूद थे।


रिपोर्ट- इमरान खान







Post a Comment

0 Comments