सिकन्दरपुर, बलिया । 16 दिसंबर, क्षेत्र के रहीला पाली स्थित बंदना कोचिंग के प्रांगण में फाइनल परीक्षा को ध्यान में रखते हुए विद्युत धारा के उष्मीय प्रभाव का प्रयोग कराया गया ।
जिस में विद्युत से संबंधित निम्न वस्तुओं को शामिल किया गया। जैसे, विद्युत बल्ब प्रेस (ईस्त्री) हीटर, स्विच, होल्डर ,पंखे का रेगुलेटर, फ्यूज, इलेक्ट्रिक बोर्ड, वायर आदि का बच्चों ने लिखित और मौखिक दोनों प्रयोग किय।
कोचिंग के अध्यापक गंण में विनोद कुमार ,सनोज कुमार गौतम, केशव ,धनंजय आदि लोग उपस्थित रहे हैं
अंत मे धनंजय मिश्रा ने कहां की इसी तरह बच्चों को अभी से सुविधा दी जाए तो बच्चों के लिए बहुत ही कारगर सिद्ध होगा। तथा परीक्षा के समय आसानी भी होगी।
0 Comments